Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जनपद में 10 जून को टाण्डा (Tanda Protest) में हुए बवाल प्रदर्शन और पत्थरबाजी करने के मामले में आरोपियों पर शिकंजा लगातार कसता चला जा रहा है. पुलिस ने बवाल में शामिल और आरोपियों तक पहुंचने के लिए उपद्रवियों की फोटो टाण्डा शहर के चौराहों और तमाम सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर दी है, ताकि हिंसा के मामले में जो बचे दोषी हैं उन्हें भी पकड़ा जा सके और कानूनी कार्रवाई की जा सके.
चौराहों पर लगाए गए पोस्टर
रविवार को देर रात अलीगंज और टाण्डा थाने की पुलिस बल के साथ टाण्डा सीओ ने बवाल में शामिल 100 से ज्यादा लोगों की फोटो को शहर के अलग-अलग चौराहों पर चस्पा की. इसके साथ ही लोगों से अपील की कि फोटो में लोगों को पहचान कर पुलिस के हवाले किया जाए, ताकि ऐसे उपद्रवियों पर कार्रवाई कर टाण्डा में हमेशा के लिए अमन-चैन कायम किया जा सके. इस दौरान टाण्डा सीओ ने टाण्डा की गली और चौराहों पर बाकायदा माइक से अनाउंसमेंट भी किया और लोगों से कहा फोटो में शामिल लोगों की सूचना देने की अपील की.
पुलिस ने लोगों से हिंसा में शामिल उपद्रवियों की खबर देने के लिए कहा ताकि पुलिस इन पर कड़ी कार्रवाई कर सके. इतना ही नही लोगों से ये भी कहा गया कि उन्हें किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं जो भी आरोपी है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नही किया जाएगा. लोग पुलिस का साथ दें ताकि अमन और चैन कायम रहे. एसपी ने बताया कि बवाल में शामिल लोगों की पहचान के लिए पोस्टर जारी किए गए है. आम जनता उपद्रवियों से परेशान है, इसलिए उन्होंने पुलिस से कहा था कि इनकी फोटो उपलब्ध कराई जाए. सभी को फोटो देना संभव नहीं है इसलिए इन फोटो को सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किया गया है.
ये भी पढ़ें-