Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में डॉ भीम राव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar ) की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना के बाद विवाद बढ़ गया. घटना से नाराज लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. जिसके बाद पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर ईंट पत्थर चले. प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियां भांजी (Lathi Charge), जिसमें कई महिलाओं को चोटे आई हैं. इस मामले में पुलिस (Police) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई का शुरू कर दी है. 


इस बात पर शुरू हुआ बवाल


ये मामला जलालपुर थानाक्षेत्र के वाजिदपुर मोहल्ले का है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले मोहल्ले में स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दिया गया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली. जिस जमीन पर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा है वो जमीन बंजर है, कोई विवाद न हो इसके लिए जलालपुर नगर पालिका ने जमीन का सीमांकन कर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के चारों तरफ बाउंड्रीवाल करवाने के लिए दोपहर में खुदाई शुरू करा दी, लेकिन दलित बस्ती के लोगों ने बंजर जमीन से सटी खतौनी की जमीन को विवादित बता कर विरोध शुरू कर दिया और सड़क को जाम कर दिया.


महिलाओं पर बरसाई लाठियां 


इन प्रदर्शनकारियों में महिलाएं ज्यादा संख्या में शामिल हुईं थीं. सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक न सुनी और पुलिस से भिड़ गए. जिसके बाद दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया. इसके बाद तो पुलिस को महिलाएं हो या पुरुष जो भी हत्थे चढ़ा उसे जमकर पीटा. हालात की गंभीरता को समझते हुए मोहल्ले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात


दरअसल अंबेडकर प्रतिमा जहां रखी है वो बंजर जमीन है जबकि बगल में खतौनी की जमीन है. पूरा विवाद इसी जमीन के सीमांकन को लेकर चल रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा 'प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद कोतवाली में दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया गया. एसडीएम ने तय किया था कि नगर पालिका द्वारा जो बंजर जमीन है उसके चारों तरफ बाउंड्री वॉल करा कर गेट लगा दिया जाएगा, जिससे प्रतिमा सुरक्षित हो जाए.

 

इसी क्रम में जब नगर पालिका द्वारा बाउंड्री लगाने का काम शुरू हुआ तो दलित बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची महिला सिपाही से मारपीट की और नायब तहसीलदार और पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाना पड़ा. मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.