UP News: अमेठी (Amethi) में कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े छिनैती की बड़ी वारदात सामने आई. बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग से नाबालिग चोर (Minor Thief) रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया. पीड़ित बुजुर्ग ने तत्काल इसकी शिकायत अमेठी कोतवाली पुलिस से की लेकिन कोतवाली ने कार्रवाई के बजाय बुजुर्ग को बैरंग लौटा दिया. बुजुर्ग से दिनदहाड़े हुई छिनैती की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद का है जहां मस्जिद के भीतर ही आलू की दुकान लगती है. इसी थाना क्षेत्र के पीठीपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी राम नारायण मिश्रा डाकघर से दो लाख रुपए निकालकर अपने घर जा रहे थे. थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित जामा मस्जिद में बुजुर्ग आलू लेने गए, इसी बीच पीछे से आया एक 12 वर्षीय नाबालिग चोर थैला छीनकर गंगागंज मोहल्ले की तरफ भाग निकला. जब तक बुजुर्ग कुछ समझ पाते तब तक चोर मौके से फरार हो गया.


व्यापारियों ने चोर को ढूंढने की कोशिश की


दिन दहाड़े हुई छिनैती के बाद व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया और व्यापारियों ने भी नाबालिग चोर को खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता न चला. अपने साथ हुई छिनैती की वारदात के बाद पीड़ित बुजुर्ग तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत की. आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़ित के बेटे ने पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी. मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने अमेठी कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया.


ये भी पढ़ें -


UP News: यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताई वजह