Amethi News: अमेठी के जगदीशपुर स्थित संजय गांधी पॉलिटेक्निक (Sanjay Gandhi Polytechnic) में छात्र से रैगिंग (Ragging) का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कॉलेज में पढ़ने वाले वाले सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र से अश्लील रैगिंग की. पीड़ित छात्र की शिकायत के तीन हफ्ते बाद जब एसपी (SP) ने मामले में हस्तक्षेप किया तो पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी कार्रवाई की गई है. 


सीनियर छात्रों ने की अश्लील रैगिंग


दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के संजय गांधी पालीटेक्निक का है. जहां पढ़ने वाले मैकेनिकल इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के छात्र आदर्श कुमार पांडेय से कॉलेज के ही चार सीनियर छात्रों नवीन विश्वकर्मा,आशुतोष, शिवा रंजन और अभिषेक कुमार ने अश्लील रैगिंग की. इतना ही नही सीनियर छात्रों ने आदर्श को कमरे में घंटों बंद रखा और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. अपने साथ हुई  रैगिंग से आहत छात्र ने पूरे मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी और पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई.


एसपी के निर्देश पर केस दर्ज


छात्र द्वारा शिकायती पत्र देने के बावजूद पुलिस ने घटना के 22 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की, इसके बाद पीड़ित छात्री एसपी इलामारन से मिला और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. छात्र की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल कमरौली थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. 


पीड़ित छात्र ने बताई पूरी कहानी


वहीं पूरे मामले पर पीड़ित छात्र ने बताया कि वो 17 अक्टूबर को वो किताबें खरीदकर कॉलेज जा रहा था, जिसके बाद कैम्पस में उसे कुछ सीनियर छात्र मिले. इन्होंने उसे कमरे में बंद कर रैगिंग की, आरोपी छात्रों ने एक घंटे तक उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया. इस मामले को छात्र ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस दोनों के सामने रखा लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं सीनियर छात्रों से उसे धमकी भरे फोन आने लगे, जिसके बाद उसने एसपी दफ्तर पहुंचकर गुहार लगाई. 


ये भी पढ़ें- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?