Amethi News: अमेठी के जगदीशपुर को बनाया जाए तहसील, बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने की मांग
उत्तर प्रदेश के जगदीश को तहसील बनाने के लिए बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने कमर कस ली है. उन्होंने विधानसभा में बजट सत्र में यह मांग की है.
UP News: अमेठी (Amethi) की सुरक्षित जगदीशपुर (Jagdishpur) विधानसभा सीट जिसे कभी तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने औद्योगिक नगरी बनाया था. अब उसके दिन फिर से लौट सकते हैं. पूर्व राज्यमंत्री और बीजेपी विधायक सुरेश पासी (Surendra Pasi) ने सदन में जगदीशपुर को तहसील बनाने की मांग की है. जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. जगदीशपुर विधानसभा जिले की इकलौती ऐसी विधानसभा सीट थी जिसपर पांच दशकों तक कांग्रेस का कब्जा रहा लेकिन 2017 में बीजेपी के सुरेश पासी यहां से चुनाव जीते और 2022 में उन्होंने इस जीत को दोहराया है.
जिले की चार विधानसभा सीटों में जगदीशपुर विधानसभा सबसे बड़ी और सुरक्षित विधानसभा है. गदीशपुर जिले का औद्योगिक क्षेत्र भी है जहां बीएचएल, स्टील फैक्ट्री, इंडोगल्फ़, कृषि विज्ञान केंद्र से लेकर दर्जनों छोटी बड़ी कंपनियां संचालित हो रही हैं. कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो बंद हो गई हैं और यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में कई नई कंपनियां और छोटे बड़े उद्योग भी संचालित हो रहे हैं. लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर स्थित होने के कारण यहां आवागमन भी काफी सरल है.
एबीपी गंगा से खास बात करते हुए पूर्व राज्य मंत्री और मौजूदा बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने कहा कि इस बार बजट सत्र में जब मुझे बोलने का मौका मिला तो अपने विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर को तहसील बनाने का मांग सदन उठाया. नियम 301 के तहत मैंने प्रश्न पूछा. उन्होंने कहा, 'मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं और जगदीशपुर जब तहसील नहीं बन जाती तब तक प्रयास किया जाता रहेगा.'
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में 30 गिरफ्तार, आरोपियों को पकड़ने में लगी 10 टीमें
उन्होंने कहा कि जगदशीपुर के तहसील बनने से लोगों को 40 किलोमीटर दूर मुसाफिरखाना तहसील नहीं जाना पड़ेगा. सीओ सर्किल और रजिस्टर ऑफिस भी हमारे विधानसभा में हो जाएगा जिससे हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और जनता की आवश्यकता थी वह भी पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें -