Amethi Murder: यूपी के अमेठी (Amethi) में जमीनी विवाद में एक परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार के साथ दबंगों ने हमला कर दिया. इस हमले में 57 साल के बुजुर्ग की मौके पर ही मौत (Murder) हो गई जबकि परिवार के आधा दर्ज लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दबंगों ने मृतक की आंख भी धारदार हथियार से फोड़ डाली और मौके से फरार हो गए. वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी बाइक (Bike) को आग को हवाले कर दिया और घर का दरवाजा भी तोड़ डाला. घटना की सूचना मिलते एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी को तैनात कर दिया गया है. 

 

घर में घुसकर परिवार पर हमला

ये पूरा मामला मोहनगंज थानाक्षेत्र के गुलाबगंज राजापुर गांव की है. जहां शुक्रवार की देर शाम 57 वर्षीय हौसिला प्रसाद यादव अपने घर के बाहर बैठे थे. इसी बीच अचानक लाठी डंडो और धारदार हथियार से लैस आधा दर्जन दबंग मौके पर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर परिवार के दूसरे सदस्य भी उन्हें बचाने पहुंचे, जिसके बाद दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में  हौसिला प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के सचिन, सतेंद्र, जितेंद्र, रामसुफल और रामबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए है. वारदात को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए.

 

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद गांव वालों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. नाराज ग्रामीणों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया और घर के दरवाजे को भी तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद था. इसी बात को लेकर मौका देखते हुए एक पक्ष ने दूसरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.

 

गांवों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

घटना की सूचना पर सीओ तिलोई डॉ. अजय कुमार सिंह कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ मामला बढ़ता देख एसपी इलमारन जी खुद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में हुई. इस पूरी वारदात के स्थानीय पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. मृतक जमीन विवाद को लेकर पिछले कई दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा था. अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो उनकी जान बच सकती थी. 


 

इस मामले में गांव के ही रहने वाले सूरज यादव, आकाश यादव, राजाराम यादव, सुरेश यादव, राकेश यादव ,श्रीनाथ यादव, राजाराम पर आरोप है. अमेठी एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें एक पक्ष के 57 साल के शख्स की मौत हो गई है. परिवार के द्वारा तहरीर दी जा रही है तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

 

ये भी पढें-