Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पिता की डांट से नाराज होकर विवाहिता बेटी ने कुएंं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं उसे बचाने के लिए पीछे से दो और बहनें कुएं में कूद गईं. जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी झाड़ में फंस गई जिससे उसकी जान बच गई. ग्रामीणों ने दोनों बहनों को बाहर निकालकर सीएचसी तिलाई में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देर रात एसपी इलामारन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से मुलाकात की.
ये घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला गांव की है, जहां रहने वाले शिवदर्शन मौर्य की 6 बेटियां और दो बेटे हैं. शिवदर्शन का एक बेटा संदीप दिल्ली में रहता है जबकि दूसरे बेटे मंशाराम की दिमागी हालत ठीक नहीं है. मंशाराम कुछ दिनों से लापता था जिसे लेकर संदीप अपनी विवाहिता बहन शिवकुमारी से फोन पर बात कर रहा था. शिवकुमारी ने अपने भाई को फोन पर बताया कि मंशाराम पिता की डांट के कारण कहीं चला गया है उन्हें समझाओ. ये बात उसके पिता शिवदर्शन ने सुन ली.
पिता की डांट से आहत होकर कुएं में कूदी
शिवदर्शन ने अपने बारे में हो रही बातों को सुनकर शिवकुमारी को फटकार लगा दी और कहा कि तुम बाप-बेटे की लड़ाई कराना चाहती हो. इसके बाद शिवदर्शन बैग लेकर घर छोड़कर जाने लगा, जिस पर शिवकुमारी ने पिता को बहुत मनाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माने और घर से बैग लेकर निकल गए तो शिवकुमारी भी गुस्से में घर से बाहर निकलकर जंगल में स्थित कुएं की ओर भागी जो घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर था. अनहोनी की बात समझते ही छोटी बहनें चन्द्रकांति और शिवकांति भी उसके पीछे दौड़ पड़ीं. जिसके बाद शिवकुमारी ने कुएं में छलांग लगा दी, उसे बचाने के लिए छोटी बहन चंद्रकांति भी कुएं में गिर गई लेकिन शिवकांति झाड़ में फंसने की वजह से कुएं में गिरने से बच गई.
चश्मदीद महिला ने बताई पूरी कहानी
गांववालों ने किसी तरह शिवकुमारी व चन्द्रकांति को कुएं से निकाला और सीएचसी तिलोई ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं शिवकांति को मामूली रूप से घायल हुई है. घटना के वक्त पास मौजूद महिला ने बताया कि उन्हें कुएं में कोई चीज गिरने की आवाज आई जब उन्होंने देखा तो दोनों बहनें कुएं में कूद गईं थी, जिसके बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू किया तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्हें बाहर निकाला।
दो सगी बहनों की मौत की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. देर रात पुलिस अधीक्षक इलामारन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.