Rajyasabha Election 2022: कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश से तीन नेताओं को राज्यसभा भेज रही है. इनमें प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला और इमरान प्रतापगढ़ी के नाम शामिल हैं. जिसे लेकर पार्टी में दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई पार्टी के कार्यकर्ता इस बात से खुश हैं कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और इस राज्य से हाईकमान ने तीन नेताओं को राज्यसभा के लिए चुना है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अंदर ही नाराजगी भी कम नहीं है, ऐसे में अमेठी से कांग्रेस नेता और एमएलसी दीपक सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो इसके लिए हाईकमान का आभार जताते हैं. 

 

कांग्रेस एमएलसी ने हाईकमान का जताया आभार

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि हाईकमान के इस फैसले से पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं वो पिछले काफी समय से इसकी मांग भी कर रहे थे. इन नेताओं को राज्यसभा भेजे जाने को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस सवाल पर उनका कहना है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों और मुसलमानों पर ज्यादा अत्याचार हुए हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी थी और जिस जाति के लोग राज्यसभा जाएंगे वो अपनी जाति के साथ-साथ प्रदेश के लोगों की भी आवाज बनेंगे.


 

कई नेता जता चुके हैं विरोध

वहीं दूसरी तरफ एक ही राज्य से तीन सदस्यों को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर पार्टी के भीतर विरोध स्वर भी देखने को मिल रहे हैं. दीपक सिंह से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कौन भारी पड़ता है इस समय ऐसी बातें कहना ठीक नहीं है क्योंकि फिर तो बहुत सी आवाज देश भर से उठेंगी. पार्टी हमारी जिस दौर से गुजर रही है जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विदेश से लेकर देश तक में साजिश हो रही है ऐसे में घर के अंदर से ऐसी आवाजें आनी ठीक नहीं होती हैं. जब पार्टी ताकत में हो कुछ देने की स्थिति में हो पार्टी सत्ता में हो तो ऐसी बातें कही जानी चाहिए और वह भी पार्टी फोरम के अंदर. 

ये भी पढे़ं-