Amethi News: यूपी की अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Loksabha Election) से सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी (Amethi) के युवाओं और उनके रोजगार को लेकर बड़ी बात कही है. स्मृति ईरानी ने यहां एक रोजगार मेले का वर्चुअली शुभारंभ करते हुए कहा कि वो चाहती हैं कि अमेठी के हर युवा के हाथ में नौकरी हो. इसके लिए लगातार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. 

 

अमेठी के युवाओं के लिए स्मृति ईरानी ने क्या कहा

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वृहद रोजगार मेले का वर्चुअल शुभारंभ भी किया. इस दौरान वो यहां उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को वर्चुअली संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश अपनी अमेठी के हर एक युवा को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की है. अमेठी में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार ऐसे मेलों का आयोजन किया जा रहा है. 


 

रोजगार को लेकर कही ये बात

इस मौके पर स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि अमेठी के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सिलसिलेवार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नवोदय में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 42 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया. मेले में युवाओं ने भी अच्छी-खासी संख्या में हिस्सा लिया तमाम युवाओं को रोजगार से जुड़ने का अवसर भी मिला. अमेठी में स्मृति ईरानी की पहल पर लगातार अलग-अलग स्थानों पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ऐसे मेलों का आयोजन होता रहा है. आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे. अमेठी सांसद अपनी अमेठी के विकास के साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार से सीधे जोड़ने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. 

 

ये भी पढ़ें-