स्मृति ईरानी का आरोप- नेहरू-गांधी परिवार ने अपना खजाना भरा, नहीं की अमेठी की चिंता
Smriti Irani In Amethi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर जमकर हमला किया और कहा कि गांधी खानदान ने दशकों यहां राजनीतिक रोटी सेंकी और अपना खजाना भरा लेकिन कभी विकास नहीं किया.
Smriti Irani Attack on Nehru-Gandhi Family: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी (Amethi) में मंगलवार को नेहरू-गांधी परिवार (Nehru Gandhi Family) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस खानदान ने अमेठी में दशकों तक राजनीतिक रोटी सेंकी और अपना खजाना भरा, लेकिन क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों की भलाई के बारे में कभी नहीं सोचा. ईरानी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गौरीगंज कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में कहा, “नेहरू-गांधी परिवार ने अमेठी से अपना राजनीतिक मार्ग तो प्रशस्त किया, मगर यहां के लोगों को गरीब बनाकर रखा, ताकि वे उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहें. इस सियासी परिवार ने अपने स्वार्थ में अमेठी को बर्बाद कर दिया.”
राहुल गांधी पर लगाया आरोप
स्मृति ईरानी ने अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, “साल 2019 से पहले अमेठी में सांसद महोदय खोजने से नहीं मिलते थे. उनके पास अमेठी आने का समय ही नहीं था. वो तो विदेश घूमा करते थे.” उन्होंने आरोप लगाया, “अमेठी के पूर्व सांसद ने कभी यहां की बात सदन में नहीं रखी. जब मैंने सदन में पहली बार अमेठी के विषय में बोला तो बहुत से लोगों ने मुझे फोन करके कहा कि पहली बार अमेठी की बात सदन में रखी गई है.” केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, “नेहरू-गांधी खानदान ने हमेशा अमेठी का उपहास किया. यहां के लोगों के साथ छल किया.”
जनता के डर से केरल भागे राहुल
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, “वह जो कर रहे थे, उसके बारे में उन्हें पता भी था. उन्हें मालूम था कि अमेठी की जनता में आक्रोश है. यही कारण है कि वह 2019 में केरल भाग लिए थे.” ईरानी ने आरोप लगाया कि नेहरू-गांधी खानदान ने मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर अमेठी के किसानों से जमीन ली, लेकिन उस पर अपना गेस्ट हाउस खड़ा कर लिया. नेहरू-गांधी खानदान 40 साल तक अमेठी के लोगों को मेडिकल कॉलेज का सपना दिखाता रहा, लेकिन उसके सदस्य विदेश घूमते रहे. अमेठी में मेडिकल कॉलेज और पासपोर्ट केंद्र खोलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. अमेठी को हवाई सेवा और बस अड्डे से जोड़ने का काम भाजपा की सरकार ने किया.”
पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात
स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की सोच और कृत्यों से लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठ गया था, लेकिन देश में एक परिवर्तन आया और पहली बार प्रधान सेवक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने गए, जिससे लोकतंत्र में जनता का भरोसा फिर से कायम हुआ. उन्होंने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी के कौहार में रैली करने आए थे, जो देश के इस ‘भ्रष्टाचारी खानदान’ के खिलाफ एक जंग का ऐलान था और आखिरकार उसे सत्ता से उखाड़ फेंकने में सफलता हासिल हुई. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी और मुद्रा ऋण के प्रमाणपत्र का वितरण भी किया.
ये भी पढ़ें-
Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक