Amethi Crime News: यूपी के अमेठी (Amethi) में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में चाचा ने भतीजे की पीट पीट कर हत्या कर दिया. चाचा और भतीजे के बीच बाइक की चाबी को लेकर विवाद हुआ था, जिससे चाचा को इतना गुस्सा आ गया कि उसने भतीजे को बुरी तरह मारा और उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस (Police) आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 



दरअसल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव की है. जहां पर 20 साल का सचिन अपने चाचा की बाइक लेकर बाजार गया था. इसी दौरान उससे बाइक की चाबी कहीं खो गई. सचिन ने इस बारे में अपने चाचा को फोन पर बताया, जिसके बाद चाचा बाइक की दूसरी चाबी लेकर बाजार पहुंचा और बाइक को वापस ले आया. इसी बात को लेकर चाचा और भतीजे के बीच लड़ाई हो गई. गुस्से में चाचा और दूसरे सदस्यों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. चाचा ने सरिया और रॉड से सचिन को बुरी तरह पीटा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सचिन के परिजनों को पता चला तो वो दौड़ कर छुड़ाने आए. इस बीच सचिन के पिता को भी कुछ चोटें आई.


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


आनन-फानन में घरवाले घायल सचिन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता रमेश ने बताया कि मेरा बेटा बाइक लेकर गया था, वापस आया तो चार लोग हमारे बेटे को सरिया से पीट रहे थे. गाड़ी बाहर खड़ी हुई थी, जिसे देखकर मैं भी छुड़ाने गया तो मुझे भी चोट आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पहली बार बोले बाबा रामदेव, जानिए क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारन जी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच वा आगे की कार्यवाही कर रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।