यूपी के इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 535 करोड़ की अनियमितिता के आरोप! पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग
UP Purvanchal Expressway: भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए एक्सप्रेसवे में समय पूर्व बोनस भुगतान में अनियमितता के आरोपों की जांच की मांग की है.
![यूपी के इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 535 करोड़ की अनियमितिता के आरोप! पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग up news Amitabh thakur demand investigation in Purvanchal Expressway irregularities of 535 crore यूपी के इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 535 करोड़ की अनियमितिता के आरोप! पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/ac64faedd3cd92d1de697f964b62aa9b1719375805127856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Purvanchal Expressway: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में 535 करोड़ की अनियमितता का आरोप लगा है. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में समय पूर्व बोनस भुगतान में अनियमितता के आरोपों की जांच की मांग की है. उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है.
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से कतिपय ऑडिट रिपोर्ट मिली है. इन ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार जून से जुलाई 2022 में अकाउंटेंट जनरल ऑडिट दो, लखनऊ उत्तर प्रदेश कार्यालय द्वारा एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के लेखा परीक्षा में पाया गया कि जहां सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय पूर्व बोनस भुगतान हेतु अधिकतम पांच प्रतिशत की धनराशि तय की गई है, वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्रकरण में उसकी जगह मनमाने ढंग से छह प्रतिशत भुगतान किया गया. इस कारण 6 ठेकेदारों को 104.10 करोड रुपए का अधिक भुगतान हुआ.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जांच की मांग
उन्होंने कहा कि इसी तरह ऑडिट रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि जहां यह भुगतान अंतिम पूर्णता प्रमाणपत्र के बाद दिया जाना होता है, वहीं इन मामलों में अनंतिम पूर्णता प्रमाणपत्र के बाद ही भुगतान कर दिया गया, जिसके कारण 438.8 करोड रुपये राजस्व की हानि हुई. रिपोर्ट के अनुसार गलत ढंग से समय पूर्व बोनस भुगतान देने से 535.5 करोड रुपये की राजस्व की हानि हुई, जो एक गंभीर अनियमितता है.
अमिताभ ठाकुर ने इस पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए उत्तरदायित्व तय कराए जाने और अधिक किए गए भुगतान की वसूली किए जाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने इन तमाम बातों का ज़िक्र किया है. बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद से ही इसके निर्माण को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जिसे लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना भी साधता रहा है.
मायावती का दावा- 'कांग्रेस कर रही दलितों की उपेक्षा, समय आने पर खत्म कर देंगे आरक्षण'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)