Amroha Prime Minister Kisan Samman Nidhi: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले में करीब 200 किसानों को मरने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जा रही थी. इसका खुलासा तब हुआ जब खुद मृतक किसानों के परिजनों ने इसकी जानकारी कृषि विभाग को आकर दी. इस खबर के बाद से कृषि विभाग में अफरा-तफरी मच गई. एबीपी गंगा ने इस बारे में जब कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह (Rajiv Kumar Singh) से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग ऐसे किसानों के परिजनों से पैसा वसूल रहा है. इनमें से कई लोगों से पैसा वापस लिया जा चुका है और जो रह गए हैं उनसे भी वसूली की जाएगी. 


मृतक किसानों के खाते में भी जा रहा था पैसा
अमरोहा जिले में दो लाख से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. इस मामले में कृषि विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जिसमें 200 मृतक किसानों के खाते में भी सीधे किसान सम्मान निधि भेजी जा रही थी. इसका खुलासा किसी जांच में नहीं हुआ बल्कि तब  लगा जब मृतक किसानों के परिजनों ने खुद विभाग में आकर इसकी जानकारी दी. इस खबर के सामने आते ही कृषि विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतकों के परिजनों से किसान सम्मान निधि का पैसा वसूलने का काम शुरू कर दिया है. 



कृषि विभाग ने शुरू किया वसूली का काम


अमरोहा जिले भर से अब तक 110 मृतकों के परिवारों से पैसा वसूला जा चुका है जबकि अभी 90 किसान बाकी है. प्रशासन के मुताबिक जल्द ही उनसे भी पैसा ले लिया जाएगा. एबीपी गंगा से खास बातचीत में कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले भर के किसानों का डाटा कलेक्ट कर लखनऊ भेजा जाता है और वह डेढ़ माह पहले ही लोग कर दिया जाता है यदि उस बीच कोई किसान के बीच अनहोनी हो जाती है तो उसके बाद में पैसा वसूल लिया जाता है और वह पैसा सरकारी धन में जमा किया जाता है. जिन 200 मृतक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की रकम पहुंची है उनसे भी पैसा वसूल कर सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-