Amroha News: उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) अमरोहा (Amorha) पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा तिगरी मेले के हवन पूजन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ओवैसी भी जय श्री राम बोलेंगे अभी तो राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के बहाने मंदिर जा रहे हैं. जब चुनाव का वक्त आएगा तो वो अपना गोत्र भी बताएंगे. वहीं आजम खान पर हमला बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'जैसी करनी वैसी भरनी'


ओवैसी पर साधा निशाना


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के राज में अब बहुत कुछ बदल रहा है और ये बदलता हुआ भारत है. अब तो ओवैसी भी जय श्री राम बोलेंगे, वहीं उन्होंने सपा नेता आजम खान पर भी जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने तंज कसा कि आजम खान ने अपनी हठधर्मिता के कारण शासनिक ताने-बाने को ठेंगा दिखाने का काम किया था. चाहे वो जयप्रदा पर बयान हो या अन्य कोई मामला हो. उन्होंने कानून को ठेंगा दिखाया, आज उसी का सबक उन्हें मिल रहा है. गांव में एक कहावत है 'जैसी करनी वैसी भरनी'.


सपा विधायक को लेकर ये कहा


दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी अमरोहा पहुंचे थे जहां उन्होंने गंगा तिगरी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लगने वाले मेले का हवन पूजन किया. यहां उन्होंने मां गंगा मैया की आरती उतारी. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में 30 लाख श्रद्धालु स्नान में शामिल होंगे, जिसका आज विधि विधान के साथ पूजन किया गया. इस दौरान भूपेन्द्र चौधरी ने नौगांवा विधानसभा से सपा विधायक समर पाल पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा हिरण का मांस खाने वाले भी आज टोपी पहन कर मां गंगा की आरती में शामिल हो रहे हैं.  


ये भी पढे़ं- UP By-Elections: मैनपुरी उपचुनाव के एलान से चढ़ा सियासी पारा, सीट बचाने के लिए एक साथ आएंगे चाचा शिवपाल और अखिलेश!