Loksabha Election 2024 BJP Preparation: 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की रणनीति तैयार करने के लिए केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) अमरोहा पहुंचीं. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय (BJP Office) में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मीनाक्षी लेखी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा बिन मेल के जो गठबंधन होता है वो टूटता ही है क्योंकि जमीन पर कार्यकर्ताओं के विचार अलग-अलग होते हैं.

  


सपा-बसपा पर मीनाक्षी लेखी का निशाना


मीनाक्षी लेखी ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिन मेल के जो विवाह होता है वो टूटता ही है. जब जमीन पर कार्यकर्ता एक दूसरे से लड़ते हैं ऊपर बैठे लोग अपने मंसूबे साफ करने के लिए मिले तो वह अलग होता है. लेकिन ये जो बिन मेल के गठबंधन हुआ था यह टूटना तो लाजमी है क्योंकि जमीन पर रह रहे कार्यकर्ताओं के विचार अलग-अलग, बिन मेल का गठबंधन टूटना स्वाभाविक है.

दरअसल, 2019 के चुनाव में सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था और अमरोहा लोकसभा सीट बसपा के खाते में चली गई थी और बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब 2024 के चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने हर उस लोकसभा सीट और उन तमाम बूथ को मजबूत करने की रणनीति बनाई है जहां बीजेपी चुनाव हार गई थी या कमजोर रही थी. जिसकी जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्रियों से लेकर सांसदों और स्थानीय विधायकों को दी गई है. इसी कड़ी में मीनाक्षी लेखी अमरोहा पहुंची हुईं थी.


Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ कोटेदारों को बनाएंगे सक्षम, गोरखपुर से देंगे CSC की सौगात


कार्यकर्ताओं से कही ये बात


मीनाक्षी लेखी ने यहां पार्टी का कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी जो भी क्षमता की आवश्यकता है वह जरूर ली जाएगी. क्योंकि मैं इस पर्यवेक्षक के रूप में नजर बनाए रखूंगी. इसके अलावा उन्होंने संसद में अमर्यादित भाषा को लेकर बनने जा रहे हैं कानून पर विपक्ष द्वारा निशाना साधने पर साफ तौर पर कहा कि इसको लेकर गलत प्रचार प्रसार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि सख्त से सख्त बात मर्यादित भाषा में कहीं जाए. 


ये भी पढ़ें-