UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे श्रम विभाग राज्यमंत्री सुनील भराला ने श्रम विभाग कर्मचारियों के साथ बैठक की. तौकीर रजा के दिए गए बयान पर राज्यमंत्री ने कहा कि रजा को अपने दिमाग का इलाज कराने की जरूरत है. वह इसी तरह बोलते रहते हैं. श्रम विभाग के कर्मचारियों की मंत्री के सामने ही भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. साल भर में चार मजदूरों की मौत हुई है लेकिन श्रम विभाग के कर्मचारियों ने 14 मृतकों को दर्शा कर अंत्येष्टि का पैसा, कर्मचारियों ने निकाल लिया. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा जो सरकार की छवि धूमिल करेंगे और मैं इसकी जांच करा लूंगा. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आजम खान निशाना साधते हुए कहा कि आजम को तो बेचारा ही रहने दीजिए.


Varanasi Serial Blast Case: गाजियाबाद की कोर्ट ने आरोपी वलीउल्लाह को माना दोषी, सुनाई फांसी की सजा


किसी की लापरवाही नहीं बख्शी जाएगी
बता दें कि अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक लेने पहुंचे राज्यमंत्री सुनील भराला ने एक-एक कर कर्मचारियों से सवाल पूछे लेकिन जब कारखाने वालों से पूछा गया कि क्या आपको श्रम विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में पता है जो आपको श्रम विभाग के द्वारा बताए गए हैं. जिसके बाद  कारखाना संचालक बड़े ही अलग अंदाज में मंत्री के सामने ही कह दिया कि हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया. जिसको लेकर श्रम विभाग के कर्मचारियों से मंत्री जी नाराज दिखाई दिए.


उन्होंने सख्त आदेश दिया कि अपने-अपने जनपद में जाकर कारखाना मालिकों से उन्हीं के कारखाने में जाकर बताइए और ठीक से बताइए. इसके साथ ही उन्होंने आदेश  किसी प्रकार की अवैध फैक्ट्री को तुरंत बंद करा दिया जाये किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बख्शी जाएगी और हापुड़ में मरने वाले लोगों को आज श्रम विभाग के दर्जा राज्यमंत्री ने अपने विभाग की ओर से  एक एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा भी की है.


Bijnor Crime: बहन के प्रेम-प्रसंग के चलते भाई ने प्रेमी की चाकू से हत्या कर शव नाले में फेंका, आरोपी गिरफ्तार