उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को योगी सरकार दे सकती है जल्द बड़ा तोहफा, इन लोगों को होगा फायदा
UP Police: योगी सरकार पुलिसकर्मियों को खुश करने के लिए यह बड़ा ऐलान कर सकती है. पुलिस डिपार्टमेंट में यह मांग लंबे समय से हो रही थी.
![उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को योगी सरकार दे सकती है जल्द बड़ा तोहफा, इन लोगों को होगा फायदा up news Announcement of increase in uniform allowance for policemen in UP ann उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को योगी सरकार दे सकती है जल्द बड़ा तोहफा, इन लोगों को होगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/e1a59ee669c373ebaa40c24ef657c5c61728278967102369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police News: उत्तर प्रदेश में अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को जल्द ही तोहफा मिलने वाला है.उत्तर प्रदेश में काम करने वाले पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 3 गुना बढ़ने की उम्मीद है. इसका ऐलान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस पर कर सकते हैं. पुलिस स्मृति दिवस पर अराजपत्रित कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री यह घोषणा कर सकते हैं. 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस है.
इस घोषणा होने से इसके दायरे में निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और उनके सामान पदों पर बैठे पुलिसकर्मी तथा सभी चतुर्थ श्रेणी क्रम आएंगे.
महाकुंभ 2024: पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदले की मांग, बैठक में फिलहाल नहीं बनी सहमति
अभी कितना भत्ता मिलता है?
अभी तक यूपी पुलिस में तैनात निरीक्षक ,उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और उनके सामान पदों पर तैनाद जो पुलिसकर्मी है उनका हर एक पांच साल में 7500 रुपये वर्दी भत्ता मिलता है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि अब इसे बढ़ाकर 22,000 रुपये किया जा सकता है.
आगे कितना भत्ता मिलने की उम्मीद?
इसके साथ ही मुख्य आरक्षी ,आरक्षी और उनके सामान पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर साल दिए जाने वाला 3000 रुपये का भत्ता 6000 रुपये करने की उम्मीद है, इसके अलावा सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को हर साल दिया जाने वाला 2,200 रुपये का भत्ता बढ़ाकर 3,500 रुपये किए जाने की उम्मीद है.
आने वाले दिनों में पड़ने वाले त्योहारों के पहले योगी सरकार पुलिसकर्मियों को खुश करने के लिए यह बड़ा ऐलान कर सकती है. आपको बता दें कि पुलिस डिपार्टमेंट वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से हो रही थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)