Lucknow Akbar Nagar News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान सोमवार को शुरू हुआ. इस दौरान अधिकारी मय फोर्स बड़ी संख्या में तैनात रहे. अकबर नगर इलाके में अवैध निर्माण गिराया जाएगा. कार्रवाई की चलते रूट डायवर्जन किया गया और पुलिस तैनात है. 


जानकारी के मुताबिक झुग्गी झोपड़ियों को नगर निगम और एलडीए की टीम द्वारा उन्हें तोड़ा जा रहा है. पक्के मकानों के पहले बनी झुग्गी झोपड़ियों को के समान को भी बाहर निकाला जा रहा है. कोर्ट के फैसले के बाद आगे की कार्रवाई एलडीए की टीम द्वारा की जाएगी.


इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस के अफसर मौजूद रहे. हालांकि इस कार्रवाई पर सपा ने नाराजगी जताई है. सपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'बुलडोजर से आशियानों को उजाड़ने की बीजेपी की गारंटी! लखनऊ के अकबरपुर में गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चला रही भाजपा सरकार. नाले पर रिवर फ्रंट बनाने के फर्जी विकास के नाम पर बस्ती उजाड़ रहें मुख्यमंत्री. पीड़ितों को विस्थापित किए बिना ये कार्रवाई गैरकानूनी.'