Noida News: नोएडा (Noida) स्थित नारी निकेतन (Nari Niketan) में पिछले दो साल से रह रही असम (Assam) की एक युवती को गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) पुलिस आयुक्त कार्यालय की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit) ने उसके परिजनों से मिलवा दिया है. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम गुमशुदा बच्चों या महिलाओं को लगातार उनके परिजनों से मिलाने का काम कर रही है.
वृंदा शुक्ला ने बताया कि इसी कड़ी में टीम ने नोएडा सेक्टर 34 स्थित राजकीय विशेषीकृत गृह नारी निकेतन की एक महिला का कंसल्टेशन किया और उसने अपने घर का पता बताया. उन्होंने आगे बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने इसके बाद तुरंत महिला की मां से सम्पर्क कर उन्हें उनकी बेटी के बारे में बताया, जिसके बाद उसकी मां उसे अपने साथ घर वापस ले जाने को तैयार हो गई. उन्होंने बताया कि टीम ने महिला को उनकी माता के सुपुर्द किया.
2019 में नारी निकेतन लेकर आई थी पुलिस
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला के अनुसार इस महिला ने बताया था कि वह असम के उदलगुरी के राजागर, अथरीखात टी-ई की रहने वाली है. उसे छह नवंबर 2019 को न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर के आदेश पर पुलिस राजकीय विशेषिकृत गृह नारी निकेतन सेक्टर 34 नोएडा लेकर आई थी.
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News: गाजियाबाद में प्रदूषित पानी पीने से 59 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये जानकारी