Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भगवंतनगर विधानसभा से विधायक आशुतोष शुक्ला 10 महीने से टूटी पड़ी पुलिया को ठीक कराने की मांग पर धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले रूपपुर-जोरावरपुर मार्ग पर ही पिछले करीब 10 माह से टूटी पड़ी पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके चलते वह काफी नाराज हो गए और इस मार्ग से गुजरते समय विधायक पुलिया पर धरने पर बैठ गए.


टूटी हुई पुलिया के नहीं बनने से नाराज विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि 'मैं बहुत दुखी हूं, सूचना देने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने निर्माण नहीं कराया. 6 माह बाद लोकसभा चुनाव है, ऐसे में जनता के बीच कैसे जाएंगे.' शांत ढंग से धरने पर बैठे विधायक भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि यह पुलिया बीते आठ-नौ महीने से खराब है. एक माह पहले सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह को फोन कर इससे अवगत कराया गया था.


अधिकारियों की अनदेखी की मार झेल रही पुलिया


उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया की जानकारी देने पर सबसे पहले सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह ने उनसे कहा कि यह उनके विभाग में नहीं आती है. वहीं 15 दिन बाद दोबारा इस संबंध में अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग में आता है. निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विधायक ने जेई और संबंधित अन्य अधिकारियों से भी जानकारी मांगी थी.


धरने पर बैठे विधायक


उनका कहना है कि 'आज मैं जब इसी मार्ग से आया तो अधिशासी अभियंता से वार्ता की तो उन्होंने बताया पुलिया बन रही है. ऐसे में पुलिया के मार्ग से मैं गुजर रहा था तो जमीन पर कोई भी कम होता नहीं पाया गया. इसको लेकर मैं इस समय जमीन पर शांत पूर्वक बैठ गया हूं.' उनका कहना है कि यहां कई एक्सीडेंट हो चुके हैं और बाईपास तक नहीं बनाया गया है. यह बहुत छोटी पुलिया है जो 1 महीने में बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी. फिलहाल इतने महीने बीत गए हैं लेकिन कोई निर्माण नहीं हुआ है.


अधिकारियों के अनदेखी के कारण सरकार की बदनामी


बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत् योगी आदित्यनाथ और सिंचाई विभाग के मंत्रियों की बदनामी होती है और जनता परेशान है. उनका कहना है कि 6 महीने बाद चुनाव में जनता के बीच जाना है, ऐसे अधूरे काम को लेकर हम कैसे वोट मांग पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि 'मैं किसी अधिकारी से नाराज नहीं हूं लेकिन दुखी हूं. मुझे कष्ट है कि जनता की समस्या अधिकारी नहीं सुन रहे.'


इसे भी पढ़ें:
Vinay Srivastava News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या का खुलासा, आरोपियों ने बताया विनय को कैसे लगी गोली?