Prayagraj: कल BSP में शामिल होगा अतीक अहमद का परिवार, पत्नी लड़ेंगी प्रयागराज से मेयर का चुनाव
UP News: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज से मेयर का उम्मीदवार बनाकर मायावती लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले नगर निकाय चुनाव में दलित मुस्लिम गठजोड़ के फार्मूले को अपनाना चाहती हैं.
Prayagraj News: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के परिवार के सियासी भविष्य को लेकर एबीपी गंगा चैनल की खबर पर मुहर लगने जा रही है. एबीपी गंगा ने एक महीने पहले ही यह एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि बाहुबली अतीक अहमद का परिवार अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का दामन छोड़कर मायावती की पार्टी बीएसपी में शामिल होने जा रहा है. एबीपी गंगा ने यह ख़बर भी ब्रेक की थी कि अतीक़ का परिवार अब ना सिर्फ हाथी की सवारी करेगा, बल्कि मायावती की पार्टी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज सीट से मेयर का उम्मीदवार भी बनाएगी. एबीपी गंगा की इस एक्सक्लूसिव खबर पर कल 5 जनवरी को औपचारिक तौर पर मुहर लग जाएगी.
कल बीएसपी में शामिल होगा अतीक अहमद का परिवार
बाहुबली अतीक का परिवार कल प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में न सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से नाता तोड़कर बीएसपी में शामिल होगा, बल्कि ज्वाइनिंग के वक़्त ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज में मेयर की सीट पर पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाएगा. अतीक़ के परिवार को पार्टी में शामिल कराने के लिए बीएसपी कल प्रयागराज के सरदार पटेल सेवा संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम को वैसे तो मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का नाम दिया गया है, लेकिन इसका असली मकसद अतीक के परिवार को पार्टी की सदस्यता दिला कर बाहुबली की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर का उम्मीदवार घोषित करना है.
अतीक की पत्नी को घोषित किया जाएगा मेयर पद का उम्मीदवार
इस मंडलीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि चीफ सेक्टर इंचार्ज पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, जोन के चीफ कोऑर्डिनेटर राजू गौतम और कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र बहादुर भारतीय रहेंगे. यहीं तीनों नेता अतीक़ के परिवार को बीएसपी की सदस्यता दिलाएंगे और साथ ही मंच से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर का उम्मीदवार बनाए जाने का सार्वजनिक तौर पर ऐलान भी करेंगे.
दलित-मुस्लिम गठजोड़ के फॉर्मूले पर हो रहा काम
माना जा रहा है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज से मेयर का उम्मीदवार बनाकर मायावती लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले नगर निकाय चुनाव में दलित मुस्लिम गठजोड़ के फार्मूले को अपनाना चाहती हैं. मायावती इससे पहले सहारनपुर सीट पर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए विवादित नेता इमरान मसूद की पत्नी को भी मेयर का उम्मीदवार बना चुकी हैं. अगर निकाय चुनाव में मायावती का दलित मुस्लिम का प्रयोग सफल होता है तो बीएसपी इसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जरूर आजमाना चाहेंगी.
बाहुबली अतीक अहमद प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें साल 2004 के लोकसभा चुनाव में जिले की फूलपुर सीट से सांसद चुना गया था. अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद हैं. उसके खिलाफ तकरीबन सौ मुकदमे दर्ज हैं. अतीक पहली बार 1995 में लखनऊ में हुए स्टेट गेस्ट हाउस कांड में चर्चा में आए थे. इसके बाद साल 2005 में बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल मर्डर केस में भी अतीक़ को सांसद रहते हुए जेल भेजा गया था. राजू पाल की हत्या के बाद उसकी पत्नी पूजा पाल को मायावती ने दो बार विधायक बनाया था. पूजा पाल कुछ सालों पहले बीएसपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. पूजा पाल के पाला बदलने के बाद ही मायावती ने अतीक के परिवार को पार्टी में शामिल करने का फैसला किया है.
शाइस्ता ने इससे पहले नहीं लड़ा कोई चुनाव
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इससे पहले कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है. चुनावी सियासत में वह पहली बार किस्मत आजमाएंगी. साल 2021 के सितंबर महीने में वह असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में उनकी पार्टी एमआईएम में शामिल हुई थीं. जेल में बंद पति अतीक अहमद की तरफ से भी उन्होंने सदस्यता ली थी. एमआईएम में शामिल होने के बाद वह सिर्फ 3 महीने तक सक्रिय होकर यूपी के कई जिलों में ओवैसी के साथ प्रचार के लिए निकली थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट से पहले ही शांत होकर घर बैठ गई थीं. पिछले एक साल में उन्होंने कभी भी एमआईएम का मंच साझा नहीं किया था.
यह भी पढ़ें:
UP: तलाकशुदा महिला को पूर्व शौहर से आजीवन गुजारा भत्ता पाने का अधिकार, हाईकोर्ट का अहम फैसला