Auraiya News: औरैया जिले से एक दुःखद घटना सामने आई है, जहां शादी के दहेज में मिली बाइक काल बन गई. विदाई के बाद जब दो युवक इस बाइक को चलाकर घर ला रहे थे तभी दोनों युवक सड़क हादसे को शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई. शादी की खुशियां चंद पलों में मातम में बदल गईं. ये बारात कन्नौज से लौटकर आ रही थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दहेज मिली बाइक बनी काल
दरअसल मैनपुरी जिले के करहल से लड़के की बारात कन्नौज गई थी. सब कुछ एकदम ठीक चल रहा था. लड़की के पिता ने भी बारात की आवाभगत में पूरी जान लगा दी थी. बेटी को दिल खोल कर दान दहेज दिया. दूल्हे को एक बाइक भी गई थी. सुबह जब दहेज का सामान गाड़ी में रखा जाने लगा तो लड़के वालों ने कहा कि बाइक बाद में भेज देना. इस बात पर दूल्हे की बुआ के लड़के ने कहा कि वो इस बाइक को चला कर ले जाएगा. परिवार ने समझाया कि सर्दी है अभी रहने दो लेकिन वो नहीं माना और अपने एक दोस्त के साथ बाइक लेकर निकल गया.
जैसै ही दोनों युवक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के चिरकुआ पुलिया के पास पहुंचा उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वो दोनों बुरी तरह घायल हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे घर में मातम पसर गया है. एक दिन पहले जहां परिवार में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी. घर में नई दुल्हन का प्रवेश होना था, वहां अचानक चीख-पुकार मच गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- UP By-Election:साढ़े चार दशक में पहली बार, रामपुर के चुनाव में आजम खान परिवार से नहीं कोई कैंडिडेट