Auraiya News: औरैया में बेखौफ बदमाश, सर्राफा व्यापारी के सिर पर तमंचे से वार कर 6 लाख के गहने और नकदी लूटी
Auriya Crime: सर्राफा व्यापारी उपेंद्र कुमार अपनी दुकान को बंद कर बाइक से घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके सिर पर तमंचा सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
Auriya Loot: औरैया (Auraiya) में लगातार चोरी और लूट (Loot) की घटनाओं ने पुलिस (Police) की नाक में दम कर दिया है. ताजा मामला कुदरकोट थाना क्षेत्र का है जहां दुकान बंद करके घर जा रहे एक सर्राफा व्यापारी के साथ बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश तमंचा दिखाकर व्यापारी से सोने के गहनों व पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. व्यापारी ने बैग को बचाने की कोशिश की तो उसके सिर पर तमंचे के बट से हमला किया जिससे व्यापारी घायल हो कर गिर पड़ा.
खबर के मुताबिक कुदरकोट थाना क्षेत्र के वलपुरा राजपुर मार्ग पर लूट की ये वारदात हुई. जहां सर्राफा व्यापारी उपेंद्र कुमार अपनी दुकान को बंद कर रोजाना की तरह बाइक से घर की ओर जा रहे थे, तभी वलपुरा हाईवे पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और अपनी बाइक को व्यापारी की बाइक के आगे अड़ा दिया. इसके बाद उन्होंने तमंचा निकलकर व्यापारी के सिर पर सटा दिया और गोली मारने की धमकी देकर बैग मांगने लगे. व्यापारी ने जब बैग देने से इंकार कर दिया तो एक बदमाश ने तमंचे की बट से व्यापारी के सिर पर वार किया और गोली मारने की धमकी दी.
तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी से लूट
व्यापारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी जिसके बाद डर कर उन्होंने अपना बैग बदमाशों को दे दिया. इस बैग में सोने की अंगूठिया और सोने के जेवर समेत करीब 6 लाख रुपये के सामान था. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक से भाग गए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लूट की सूचना दी. खबर मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई. दो महीने में एक बार फिर लूट की वारदात की इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल