Auraiya News: यूपी के औरैया में सीएमओ (CMO) अर्चना श्रीवास्तव सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों के लिए फरिश्ता बन गईं. सीएमओ सुबह अपनी कार में सवार होकर दफ्तर जा रही थीं तभी उन्होंने रास्ते में भीड़ लगे हुए देखी, जब वो कार से उतरे तो सड़क पर दो युवक घायल (Road Accident) थे. जिसके बाद उन्होंने बिना देर दिए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी और फिर दोनों को निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया और उनका इलाज करवाया. सीएमओ की ये दरियादिली लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है.


सीएमओ ने दिखाई दरियादिली


हुआ ये कि सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव सुबह अपने ऑफिस के लिए जा रही थी, तभी बीच सड़क पर घायल पड़े दो युवकों को देख रुक गए. इनके युवकों के आसपास काफी भीड़ लगी थी. इनमें से कई लोग इस हादसे की वीडियो बना रहे थे. ये देखते ही अर्चना श्रीवास्तव फौरन हरकत में आईं और उन्होंने गाड़ी से उतरकर दोनों युवकों को प्राथमिक चिकित्सा देना शुरू कर दिया. इसके बाद वो उन्होंने निजी अस्पताल ले गई, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्होंने घायल युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. 


Deoria News: देवरिया के बेटे की मदद के लिए सीएम योगी ने बढ़ाया हाथ, इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये


सीएमओ की इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे कुछ समय पहले भी औरैया के जिलाधिकारी का भी ऐसा ही रूप देखने को मिला था जब उन्होंने सड़क हादसे में शिकार भाई-बहन को अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल में पहुंचाया था और उनका इलाज ही करवाया था. इस तरह के वीडियो समाज में अधिकारियों के प्रति न सिर्फ अच्छा संदेश देते हैं बल्कि आम लोगों के लिए भी मिसाल पेश करते हैं कि हमें जरुरतमंद की मदद करनी चाहिए न कि सड़क पर खड़े होकर तमाशा देखना चाहिए. लोग अब दोनों अधिकारियों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Barabanki Road Accident: बीजेपी सांसद निरहुआ के बड़े भाई की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती, गाड़ी का हुआ ऐसा हाल