Auraiya में शॉर्ट सर्किट से कपड़ों के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान, दम घुटने से दो की मौत
Auraiya Fire: यूपी के औरैया में शॉर्ट सर्किट से एक पांच मंजिला इमारत में आग लग गई. इस इमारत की चार मंजिलों में साड़ियों और गारमेंट की दुकान थी. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई.
Auraiya Fire: यूपी के औरैया (Auraiya) जिले में देर रात एक पांच मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग (Fire) लग गई. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. आग यहां के दिबियापुर कस्बे में एक साड़ी और गारमेंट की दुकान में लगी थी. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया गया. दमकल विभाग ने दुकान में फंसे बच्चों समेत 5 को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते हैं एडीएम (ADM) सहित एसपी (SP) और सीओ (CO) घटना स्थल पर पहुंच गए. इस आग में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
खबर के मुताबिक औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के दिबियापुर कस्बे में पब्लिक रमन नाम की साड़ियों व गारमेंट्स की दुकान है. ये पांच मंजिला इमारत हैं जिसमें चार मंजिल तक दुकान है और एक मंजिल पर लोग रहते हैं. मंगलवार रात करीब 9 बजे इस दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिसके बाद आग धीरे धीरे बढ़ गई और धुंआ चारों तरफ फैल गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. फायर कर्मचारियों ने दुकान में फंसे 5 लोगों महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला.
दम घुटने से दो की मौत
करीब आधे घंटे बाद मकान मालिकों ने दो और लोगों के अंदर रहने की सूचना दी लेकिन दुकान के अंदर बहुत ज्यादा धुआं होने की वजह से कुछ नहीं दिख रहा था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पड़ोसी की दीवार तोड़ी गई जिसके बाद धुआं निकल पाया और अंदर से दोनों को निकाल लिया गया जिनमें एक दुकान के मालिक का बेटा प्रवण था तो दूसरा दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी कल्लू था. जिन्हें तत्काल बेहोशी की हालत में एम्बुलेंस से अस्पताल में भेजा गया. जहां डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
लोकसभा चुनाव में BJP को रोकने के लिए क्या उत्तर प्रदेश में भी बनेगा 'महागठबंधन'?
इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीएम रेखा चौहान ने बताया कि एक साड़ी सेंटर में आग लगी हुई थी जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल गेल पाता से फायर बिग्रेड को भेजा गया था वही महिला बच्चों को बिल्डिंग से बाहर भी निकाला गया था लेकिन दम घुटने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
रमाकांत यादव से जेल में मिले अखिलेश तो बरसीं मायावती, कहा- मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते?