Navratri 2022: देशभर में आज से शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratra 2022) की शुरुआत हो चुकी है. मंदिरों में 9 दिनों तक देवी मां के अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देखने को मिलेंगे. औरैया जिले (Auraiya District) नवरात्रि उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. यहा बीहड़ के बीचों बीच ऊंचाई पर बने मंगलाकाली मंदिर (Manglakali Temple) में नौ दिनों तक सैकड़ों की संख्या में भक्त माता के दर्शनों को आते हैं. इन नौ दिनों के व्रत उत्सव में लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के इस मंदिर में कठिन चढ़ाई चढ़कर पहुंचते हैं. इस मौके पर मंदिर में भी साफ-सफाई और बेहद खूबसूरत सजावट की गई है. भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं. 


मंगलाकाली मंदिर में नवरात्रि की धूम
पितृ पक्ष की समाप्ति होने के बाद शारदीय नवरात्र की शुरुआत का आज पहला दिन है. आज मां शैलपुत्री की अराधना की जा रही है. जहां एक बार फिर से देवी मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है. औरैया जिले के मंगला काली मन्दिर की बहुत मान्यता है. ये मंदिर भले ही बीहड़ क्षेत्र में है लेकिन भक्त मंगलाकाली माता के दर्शन को दूर-दूर से आते हैं. कहते हैं यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है. मंदिर में सुबह से ही महिलाए कीर्तन नाच गाना करती दिख रही है तो वहीं माता की एक झलक देखने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से आना जाना लगा है. मन्दिर में विराजमान माता मंगलाकाली की ये मूर्ति वाकई में अद्भुत है. यहां आकर ऐसा लगता है जैसे माता के साक्षात दर्शन हो रहे हैं. 


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस के किस उम्मीदवार का समर्थन करेगी RLD? जयंत चौधरी ने किया खुलासा


सदियों से इस मंदिर की बहुत मान्यता 
मन्दिर के पुजारी स्वरूपानंद महाराज ने बताया कि ये प्राचीन मंदिर है. जो सदियों पुराना है. इस नवरात्र में भक्त दूर-दूर से माता के दर्शन को सुबह से आ रहे हैं. यहां हर भक्त जो सच्चे मन से आता है उनकी मनोकामना भी पूरी होती है. मन्दिर में नौ दिन अच्छे-अच्छे कार्यक्रम होंगे और भंडारा भी चलेगा. 


मन्दिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है. यह प्राचीन मन्दिर है, यहां दूर-दूर से भक्त दर्शनों के लिए आते हैं. कोरोना काल में कुछ समय के लिए ये मंदिर जरूर बंद कर दिया गया था लेकिन इस साल यहां नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है. भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी