UP News: औरैया (Auraiya) के जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा (Mother-Newborn Died) दोनों की मौत हो गई. आरोप लगाया जा रहा है कि अस्पताल की डॉक्टर ने डिलीवरी के लिए 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी. जब रिश्वत नहीं दिया तो उसने महिला को भर्ती नहीं किया. यह बात जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पता चली तो महिला को भर्ती कराया गया. महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन दोनो की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद दोनों को रेफर कर दिया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
रास्ते में ही दोनों ने तोड़ दिया दम
औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के सज्जन शर्मा अपनी पत्नी के प्रसव के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे. सज्जन ने आरोप लगाया कि डॉक्टर आशा वर्मा ने अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 5000 रुपये मांगे. यह बात जब सीएमएस को लगी तो महिला को तत्काल भर्ती कराया गया. महिला ने बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसके शरीर में खून की कमी बताई जा रही थी. दोनों को रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
डॉक्टर ने बचाव में कही यह बात
डॉक्टर आशा वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा, 'मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. न ही मैं इस मामले को जानती हूं और न ही इस केस को मैंने हैंडल किया है.' अब इस मामले पर सीएमएस राजेश मोहन गुप्ता ने बताया कि एक महिला का प्रसव होना था. महिला गेट के बाहर थी जिसको मेरे कहने पर ही अंदर इलाज के लिए यहां भर्ती किया गया. जन्म के बाद महिला और बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें यहां से रेफर करने की बात परिजनों को कही गई थी. परिजन इस बात को मान कर उसे लेकर गए थे इसके बाद क्या हुआ इस बात की जानकारी मुझे नहीं है. रिश्वत लेने के आरोपों की जांच की जा रही है. हालांकि जिस डॉक्टर की शिकायत की गई थी, उन्हें परिजन पहचान नहीं पाए.'
ये भी पढ़ें -