Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) जनपद में सदर औरैया कोतवाली पुलिस (Police) को बड़ी सफलता मिली हैं, जहां पुलिस ने एटीएम (ATM) मशीनों के साथ छेड़छाड़ कर बैंकों को लाखों की चपत लगाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश बेहद शातिर तरीके से लोगों को फंसाते थे और फिर उनके एटीएम कार्ड और पिन के जरिए बैंकों को लाखों रुपयों का चूना लगाते थे. पुलिस को इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 109 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.


बैंकों को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश


औरैया पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के मास्टरमांइड मनमोहन और उसके दो साथी दिनेश और रोहित को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 109 एटीएम कार्ड और 70 हजार रुपये नगद 3 अपाचे मोटरसाइकिल व 3 एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुए हैं. आरोपी मनमोहन जालौन का रहने वाला है जबकि दिनेश और रोहित औरैया के ही रहने वाले हैं. मनमोहन पहले भी इसी अपराध में जेल जा चुका है. 


ऐसे लगाते थे बैंकों को चूना


पुलिस के मुताबिक ये गिरोह सीधे-साधे लोगों और अपने आसपास के लोगों को विभिन्न योजनाओं के नाम पर लाभ दिलाने का झांसा देकर बैंकों में खाते खुलवाते थे, इसके बाद ये लोग उनका एटीएम और पिन ले लेते थे और किसी दूसरे राज्य जाकर खातों से पैसे निकाल लेते. इसी बीच वो एटीएम में छेड़छाड़ कर संबंधित बैंक में तकनीकी समस्या की शिकायत दर्ज करा देते, जिससे निकाली गई धनराशि फिर से खातों में आ जाती थी. वहीं ये निकाले गए पैसों को आपस में बांट लिया करते थे. 


पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन्होंने कितने लोगों और बैंकों को इस तरह से चूना लगाया है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि इन गिरोह में कितने लोग शामिल हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड क्या है. 


ये भी पढ़ें- UP By-Election: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का काम भी करेंगे', सीएम योगी ने क्यों दिया ये बयान?