Auraiya News: पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्य, लूट का सामान बरामद
Auraiya Police: यूपी के औरैया जिले में पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय चोरों को पकड़ा है. पुलिस ने इन चोरों से लूट के सामान भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि यह आरोपी एटा और फिरोजाबाद के रहने वाले हैं.
UP News: यूपी के औरैया जिले में पिछले कई दिनों से पुलिस के लिए मुसीबत बने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों के साथ तीन ऐसे चोरों को भी गिरफ्तार किया है जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे काम में रखे महंगे सामानों की चोरी करते थे. यह गिरोह व्यापारियों के पास जा कर अनोखे तरीके से उनका विश्वास जीत कर लाखों का सामना चोरी कर लेते थे. शातिर गिरोह के पास से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे काम में प्रयोग किए जाने वाले समान भी बरामद हुए हैं. इन सामानों की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है.
अन्य जिलों में भी की थी चोरी
औरैया जिले में पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाओं सामने आ रही थी. जिसको लेकर औरैया पुलिस के लिए यह सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई थी. यह गिरोह व्यापारियों के साथ उनके विश्वास को जीतकर उनकी दुकान से सामान खरीदते और ठगी करते थे. इसके बाद उन्हें लाखों का चूना लगाकर फरार हो जाते थे. इस जनपद के अलावा भी आसपास कई जिलों में ऐसे भी हैं जहां इन शातिर चोरों ने चोरी की थी.
चोरो को गिरफ्तार करके बरामद किया गया सामान
औरैया जनपद के अछल्दा और एरवाकटरा थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ा खुलासा किया है. जहां पिछले कई दिनों से व्यापारियों के साथ ठगी और चोरी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने आंतरराजय चोरों में से चार को गिरफ्तार किया है. इन शातिर चोरों के कब्जे से ठगी और चोरी किए हुए 11 बैटरी, 4 इन्वर्टर, 200 लीटर सरसो का तेल, 255 लीटर रिफाइंड तेल, 5570 रुपये नगद, 1 टाटा नेक्सन गाड़ी, 1 वैगन-आर गाड़ी(घटनाओं में प्रयुक्त) जिसकी अनुमानित कीमत ( करीब 20 लाख रुपये) है.
चोरों को पकड़ने के लिए बनाई गई थी टीम
बता दें कि व्यापारियों द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई थी कि यह चोर दुकानों से इन्वर्टर, बैटरी और किराना का सामान आदि गाड़ी में पैक कराकर ठगी कर लेते थे. व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद की एसओजी टीम और थानों की पुलिस टीमों को इन चोरों को पकड़ने के लिए लगाया गया. उपरोक्त गैंग की गिरफ्तारी एसओजी टीम और थाना ऐरवा कटरा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देईपुर हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से गैंग के 4 सदस्यों को भारी मात्रा में ठगी किए हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया.
कई जिलों में दिया था चोरी की घटना को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग जनपद एटा और फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. हम पिछले कई सालों से इस तरह की ठगी करते आ रहे हैं. गैंग के मुख्य अभियुक्त सुशील यादव ने बताया कि पिछले कई वर्ष से हमारी गैंग के कुछ सदस्य जनपद इटावा में पकड़े गये थे. जिसमें मै भी जेल गया था जेल से छूटने के बाद पिछले 6 माह से कुछ नए सदस्यों को मिलाकर मैने ये गैंग बनाया था हम लोगों ने 6 माह में जनपद बुलंदशहर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी जैसे जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.