Auraiya News: औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलहा फैक्टरी का किया भंडाफोड़, दो अपराधी गिरफ्तार
UP Police: यूपी के औरैया जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
UP News: औरैया पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिले में अवैध असलाह बनाने वाली फैक्टरी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले उपकरणों को भी पकड़ा है. गांव के बाहर स्थित आम के बाग से असलहा बनाने के उपकरणों में पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने तीन देशी तमंचे 315 बोर, एक 12 बोर देसी बंदूक, एक अर्धनिर्मित 315 बोर तमंचा, असलहा बनाने वाले उपकरण और कारतूस बरामद किए हैं. 15 अगस्त को देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर एक्शन में नज़र आ रही है.
बरामद हुए असलहा बनाना वाले सामान
एक तरफ 15 अगस्त को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है और सुरक्षा को लेकर पुलिस आराज तत्वों पर नज़र बनाए हुए है. वहीं औऱया जिले के ऐरवा कटरा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र में संचालित एक अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री को चलाया जा रहा था. जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिलने पर पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुची. पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध असलाह बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों सहित दो आरोपियों किया है. आरोपियों की पहचान ऐरवा पछेला गांव के रहने वाले रज्जन दिवाकर और सबलपुर गांव का रहने वाला सुखवीर सिंह यादव को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने तीन देशी तमंचे 315 बोर, एक 12 बोर देसी बंदूक, एक अर्ध निर्मित 315 बोर तमंचा और असलहा बनाने वाले उपकरण कारतूस बरामद किए है. पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस जेल में भेज दिया है.
क्या कहा डिप्टी एसपी ने ?
वहीं इस इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जनपद आगरा कटरा थाना क्षेत्र के में अवैध असला फैक्ट्री बनाने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 315 बोर तमंचे, 12 बोर एक देसी बंदूक, अर्ध निर्मित 315 बोर तमंचा के साथ असला बनाने वाले उपकरण कारतूस बरामद किए हैं.
Bareilly Crime News: ईंट से कुचलकर दोस्तों ने ही कर दिया दोस्त का कत्ल, हिरासत में लिए गए दो साथी