Auraiya News: यूपी के औरैया (Auraiya) जिले में शिक्षक की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत के मामले में आरोपी शिक्षक को दो दिन बाद पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को अछल्दा पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से गिरफ्तार किया. आरोपी जनपद छोड़कर भागने की फिराक में था. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम भी घोषित किया है. इसके साथ ही दलित छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है. बच्चे की किडनी भी खराब थी. 


बच्चे की मौत के बाद जमकर मचा था बवाल
दरअसल 26 सितंबर को औरैया में एक दलित बच्चे की मौत के बाद जमकर बवाल देखने को मिला था, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर खूब हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने 35 नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. लोगों का आरोप था कि बच्चे की मौत टीचर की पिटाई की वजह से हुई है. टीचर की पिटाई से उसे गंभीर चोटे आईं थी जिसका इलाज इटावा के सैफई में हो रहा था. 25 सितंबर की रात बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद पीड़ित परिवार के साथ भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शव को कॉलेज के गेट पर रखकर हंगामा किया था. 


उपद्रवियों ने पुलिस पर किया था पथराव


भीड़ में से कई उपद्रवियों ने रात का फायदा उठाते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी की और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई.  कर पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ पुलिस की एक जीप में आग लगा दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 35 नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के आधार पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है. 


Azam Khan News: 'फरार नहीं हैं आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला', रामपुर एसपी ने खबरों का किया खंडन


मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
बच्चे की मौत के बाद मचे बवाल के बाद जब पुलिस मुख्य आरोपी के ठिकाने पर पहुंची तो आरोपी शिक्षक भी लापता हो गया. पुलिस पर आरोपी शिक्षक को पकड़ने का दबाव भी थी जिसके चलते पुलिस जनपद समेत तमाम जगहों पर दबिश दी लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका. दो दिन की मेहनत के बाद पुलिस और एसओजी टीम गुरुवार को सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का अछल्दा पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया. एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने का एलान किया है. 


वहीं दूसरी तरफ बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिसमें एसपी ने बताया कि बच्चे पर चोट के निशान तो मिले हैं साथ ही उसकी किडनी भी खराब थी. अब यह देखना होगा कि किडनी कब से खराब थी, इस का इलाज कब से चल रहा था, तभी कुछ सही से क्लियर हो पाएगा. 


ये भी पढ़ें-