Auraiya News: यूपी के औरैया (Auraiya) जिले में सैकड़ों साल पुराने तालाब में कुछ शरारती तत्वों जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे हजारों मछलियों (Fish Death) की मौत हो गई. यहां पर रोजाना कई लोग टहलने के लिए आते थे जो मछलियों को आटा की गोलियां खिलाते थे. लेकिन आज सुबह जब वो तालाब पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. मछलियों की मौत को लेकर यहां रहने वाले लोगों को गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनका मानना है कि किसी ने तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया है जिसकी वजह से इनकी मौत हुई है.


सैकड़ों साल पुराने तालाब में मरी मछलियां
दरअसल औरैया के फफूंद कस्बे में ककोर रोड पर तीन सौ साल पुराना पक्का तालाब बना हुआ है. यहां पर सुबह-शाम महिलाएं और पुरूष टहलने आते हैं. यहां आने वाले लोग अक्सर तालाब में मौजूद मछलियों को लाही व आटे की गोलियां खिलाते हैं. ये तालाब तमाम धार्मिक कार्यक्रमों का केंद्र भी है. दूर दराज से लोग इस तालाब को देखने भी आते हैं. लेकिन देर रात कुछ शरारती तत्वों ने तालाब में कुछ जहरीली दवा डाल दी, जिसकी वजह से तालाब की हजारों मछलियां मर गई. रोज की तरह लोग जब सुबह यहां पहुंचे तो पानी के ऊपर मरी मछलियों को देखकर हैरान रह गए. 


UP Weather News: यूपी के इन 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक तेज बारिश की संभावना


मछलियों की मौत से लोगों में आक्रोश


इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि जिसने भी ये घिनौना काम किया है उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. कई लोगों का कहना है कि इस तालाब में कई सालों से पानी भी नहीं भरा गया, जिसकी वजह से ये पानी काफी गंदा और बदबूदार हो गया था. हो सकता है दूषित पानी की वजह से ही मछलियों की जान चली गई हो. 


इस पूरे मामले को लेकर मत्स्य अधिकारी रामधार ने बताया कि जो लोग कह रहे हैं कि तालाब में जहरीली चीज कोई डाली गई है वो गलत है. दर्शन तालाब का पानी गंदा है इस कारण ही मछलियों की मौतें हुई हैं. इसके अलावा मछलियों को जांच के लिए भेजा गया है, इससे स्पष्ट हो पाएगा कि मछलियों की मौत किस वजह से हुई थी. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील