Auriaya Suicide: 'पापा मुझे माफ कर देना, मैं गलत नहीं हूं... मुझे फिर से आना है आपके पास, पर मेरी शादी मत करवाना...' दिल को चीर देने वाले ये शब्द उस युवक के हैं जिसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले युवक ने अपने पिता को एक के बाद एक कई मैसेज किए और अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि किस तरह से पत्नी और ससुराल वाले उस परेशान कर रहे हैं. जिसकी वजह से उसने सामने मौत के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है. 


पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर दी जान


दिल दहला देने वाली ये घटना औरैया के दिबियापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव की है. आत्महत्या से पहले मृतक अमित ने पिता को व्हाट्सएप पर कई मैसेज भेजे और लिखा, 'माफ करना पापा मैं गलत नहीं हूं, ये लोग आप को भगाने के बाद भी शांत नहीं हैं, रचना (मृतक की पत्नी) की मम्मी तो आप लोगों से लड़ने की बात कह रही थी. ये सभी दो दिन से मुझे परेशान कर रहे हैं.' उसने एक और मैसेज में लिखा, 'मुझे फिर आना है आप लोगों के पास, पर मेरी शादी न करवाना' अब पीड़ित परिवार अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है।

मृतक अमित की शादी 6 साल पहले औरैया सदर में रहने वाली रचना से हुई थी. दोनों की एक चार साल की बच्ची भी है. पति पत्नी में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. घर में क्लेश की वजह से अमित के माता-पिता भी कुछ दिन पहले अपनी बेटी के घर जाकर रहने लगे थे. अमित के ससुराल वाले भी अक्सर घर आकर धमकी देते थे. यही नहीं पत्नी ने उस पर कई मुकदमे भी दर्ज कराए थे. पिछले पांच सालों से घर में हर दिन क्लेश होने की वजह से अमित ने पहले भी जान देने की कोशिश की लेकिन माता-पिता हमेशा उसे बचा लेते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. 


खुदकुशी से पहले युवक बयां किया दर्द


रोज के झगड़े से तंग आकर अमित ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. इससे पहले उसने अपने पिता को कई मैसेज भेजे. इन मैसेज में लिखा था, 'माफ करना पापा मैं गलत नहीं हूं ये लोग आप को भगाने के बाद भी शांत नहीं हैं. रचना की मम्मी तो आप लोगों से लड़ने की बात कह रही थी, ये सभी दो दिन से मुझे परेशान कर रहे हैं. पापा कल ये लोग मुझे मारने आ रहे हैं. आज मुझे पूरे दिन से घर से भगा दिया और रात को 9 बजे आया तो गाली गलौज कर आरोप लगाने लगे और मारने की धमकी दे रहे हैं कि सुबह यह लोग मुझे मार देंगे और आप लोगों को फंसाने की धमकी दे रहे हैं. पापा माफ कर देना अब मैं टूट चुका हूं, सारे जेवर भी रख लिए हैं आप लोग बहुत अच्छे हैं मुझे फिर आना है आप लोगों के पास पर मेरी शादी न करवाना'

अमित के माता-पिता को जैसे ही इस बात की खबर लगी तो वो फौरन घर आ गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अमित की पत्नी व ससुरालवाले फरार हो गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमित की मौत से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां चीख-चीखकर अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रही है.


इस पूरे मामले को लेकर एसपी चारु निगम ने बताया दिबियापुर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है, मृतक के पिता ने अपने बेटे की हुई मौत से पहले भेजे गए मैसेज को दिखाया है. मैसेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: मैनपुरी उपचुनाव में एकजुट नहीं है परिवार? शिवपाल सिंह यादव पर संशय बरकरार