UP News: बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामला, मृतक के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी पर दिया ये बयान
UP News: बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में बुधवार को गाजीपुर न्यायालय में अजय राय की पेशी हुई. इस मामले में मुख्तार अंसारी को और कुछ साथियों के साथ मुख्य आरोपी बनाया गया है.
![UP News: बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामला, मृतक के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी पर दिया ये बयान up news Awadhesh Rai murder case, Mukhtar Ansari troubles may increase ann UP News: बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामला, मृतक के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी पर दिया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/534259add17b9a5b18e8faef5ca73d881658932145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड (Avdesh Rai Murder Case) में बुधवार को गाजीपुर न्यायालय (Ghazipur Court) में अजय राय (Ajay Rai) की पेशी हुई. अवधेश राय, अजय राय के भाई थे, जिनकी वाराणसी में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और कुछ साथियों के साथ मुख्य आरोपी बनाया गया था. गाजीपुर में इस मामले की सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. आज दोनों पक्षों के वकीलों न्यायालय में अपना अपना पक्ष रखा. इस बीच अजय राय ने उम्मीद जताई कि उन्हें न्याय मिलेगा. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.
जानिए पूरा क्या है पूरा मामला?
ये मामला 3 अगस्त, 1991 का है जब अवधेश राय लहुराबीर स्थित अपने घर के सामने थे, तभी उन पर हमला हुआ था. उनके पूरे शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. उनके भाई पूर्व विधायक अजय राय ने इस मामले में चेतगंज थाने में मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
अजय राय ने बताया कि मुख्तार अंसारी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है. उसी मामले में आज जिरह हुई है. इस मामले में गवाही पहले ही हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि हम तो यही चाहेंगे कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो. बाकी सब मामला न्यायालय के ऊपर है. वहीं मुख्तार अंसारी के परिवार को भगोड़ा घोषित किए जाने पर अजय राय ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जो अपराध में लिप्त हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं अफ़ज़ाल अंसारी की संपत्ति की पिछले दिनों हुई कुर्की के मामले पर अजय राय ने कहा कि प्रशासन का काम है जो इन चीजों में इंवॉल्व होगा उस पर सरकार कार्रवाई करेगी. मैं न्यायालय से मांग करूंगा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और दंडात्मक कार्रवाई किया जाए. वहीं मऊ के विधायक अब्बास अंसारी भी लगातार भागते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में आपको जाना चाहिए और न्याय की बात करनी चाहिए. जो लोग भाग रहे हैं वह कहीं ना कहीं गलत है.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: शादी के नाम पर झारखंड से लड़कियों की तस्करी, हिन्दू बनकर सप्लाई करता था मुस्लिम युवक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)