UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में एक स्कूली छात्रा के साथ बीच सड़क हाथापाई की घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद महिला अधिकार के लिए काम करने वाले लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी. यह घटना 29 अक्टूबर की है. अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसपर संज्ञान लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है. 


लड़की के साथ की गई गाली-गलौज


इस घटना से जुड़ा 45 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें लड़की साइकिल से गांव के सड़क पर जा रही है. वह स्कूल से घर वापस जा रही होती है और तभी पहले से वहां मौजूद युवक उसे बीच सड़क थप्पड़ मारकर रोक लेता है. जब वह साइकिल से उतरती है, तो फिर उसे पीटने लगता है. इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज भी की जाती है. पीछे से आ रही आवाज से यह जाहिर होता है कि आसपास और भी युवक मौजूद होते हैं जिनमें से कोई यह वीडियो बना रहा होता है.' वीडियो सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.



पुलिस ने दी यह जानकारी


अयोध्या पुलिस ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी, '29 अक्टूबर को थाना कुमारगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल छात्रा के साथ हाथापाई की घटना से संबंधित वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.' हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की के साथ मारपीट क्यों की गई है. वीडियो में कुछ युवकों की आवाज आ रही है जो उसे हाथापाई करने वाले युवक को ऐसा न करने के लिए भी कह रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


Assembly Elections 2022: चुनावी बॉन्ड और चंदे को लेकर मायावती का बड़ा दावा, इन आंकड़ों का हवाला देकर बीजेपी लगाया आरोप