Ayodhya Dead Body Found: अयोध्या में मणिराम दास छावनी की धर्मशाला से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. ये युवक बिहार (Bihar) का रहने वाला था और अयोध्या (Ayodhya) में कोई परीक्षा देने के लिए आया था. युवक के कमरे से बदबू आने पर धर्मशाला के संचालक ने पुलिस का खबर दी. पुलिस (Ayodhya Police) ने जब दरवाजा खोला तो युवक का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, शव की हालत देखकर कहा जा सकता है कि उनकी मौत काफी दिन पहले हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
मणिराम दास छावनी की धर्मशाला के संचालक आनंद शास्त्री ने बताया कि पीयूष 5 दिन पहले धर्मशाला आया था और पेपर देने की बात कहकर रुका था. इस कुछ समय बाद ही उसके कमरे से बदबू आना शुरू हो गया. आज सुबह सफाईकर्मी वहां सफाई कर रहा था आसपास तेज दुर्गंध आ रही थी. सफाई कर्मी ने कमरे से बदबू आने की खबर संचालक को दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद दरवाजा तोड़ दिया गया. पुलिस जब कमरे के अंदर पहुंची तो देखा कि पीयूष का शव औंधे मुंह बिस्तर पर पड़ा था. कमरे के सभी खिड़की और दरवाजे बंद थे. कमरे के पंखा बंद था. इस कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि कोतवाली अयोध्या के धर्म मंडप में एक युवक का शव मिला है 5 दिन से यह युवक यही रह रहा था. सूचना पर कमरे को खुलवाया गया तो युवक का शव बिस्तर पर पेट के बल पड़ा मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि कोतवाली अयोध्या के धर्म मंडप में एक युवक का शव मिला है 5 दिन से यह युवक यही रह रहा था. सूचना पर कमरे को खुलवाया गया तो युवक का शव बिस्तर पर पेट के बल पड़ा मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-