Ayodhya News: अयोध्या के रायगंज क्षेत्र में नरसिंह मंदिर (Narsingh Temple) पर कब्जे के प्रयास में बम चलने की सूचना से अचानक हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस (Ayodhya Police) ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. यह पूरा मामला मंदिर के स्वामित्व को लेकर वर्चस्व के चलते हुआ. अयोध्या पुलिस इस मामले में बमबाजी की घटना से इंकार कर रही है. पुलिस इस मामले में तेज आवाज के पटाखे के इस्तेमाल की बात कह रही है. वहीं इस घटना के बाद कई साधु संत अयोध्या कोतवाली पहुंच गए. पुलिस इस पूरे विवाद को सुलझाने की कोशिश में लग गई है. 


महंत रामशरण दास ने की शिकायत


नरसिंह मंदिर के सर्वराकार और महंत रामशरण दास ने जो पुलिस को तहरीर दी है उसके अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे मंदिर के छत पर तेज आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर जब मंदिर में मौजूद लोग छत पर पहुंचे तो एक घुमक्कड़ साधु रामशंकर दास गाली गलौज करते हुए दहशत फैलाने लगा.  इसके पहले भी वो नशे की हालत में उनके साथ गाली गलौज कर धमकाता रहा है. उसने धमकी दी कि मंदिर छोड़कर चले जाओ नहीं तो बोरे में भरकर सरयू में प्रवाहित कर दूंगा. दरअसल राम शंकर दास भी इसी मंदिर में पुजारी है और पूजा पाठ में सहयोग देता है. 


आखिर किस बात को लेकर है विवाद
वहीं सूत्रों की माने तो नरसिंह मंदिर पर वर्चस्व को लेकर पिछले दो सालों से विवाद चल रहा है. मंदिर के महंत रामशरण दास की उम्र इस समय 92 वर्ष हो चुकी है. इसलिए मंदिर के पुजारी रामशंकर दास समेत कुछ लोग उनको हटाकर मंदिर पर अधिकार चाहते है. इसी को लेकर वर्चस्व की यह लड़ाई गंभीर मोड़ लेती जा रही है. अब अयोध्या कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मंदिर में बमबाजी नहीं बल्कि तेज आवाज वाले पटाखे का इस्तेमाल हुआ है. 
Shahjahanpur News: एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार मां को ठेले पर लादकर 4 किमी चलकर अस्पताल ले गया बेटा, रास्ते में हुई मौत


मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस
अयोध्या के सीओ राजेश तिवारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नरसिंह मंदिर के सामने पटाखे जैसी आवाज आई थी. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. इस मामले में दोनों को थाने लाया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है पटाखा जैसी आवाज आई थी. पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच की जाएगी. पुलिस ने अभी दोनों पक्षों के 3-3 लोगों को हिरासत में लिया है. 


ये भी पढ़ें-