Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए बोले चंपत राय, 'राजनेताओं को उनसे सीखनी चाहिए ये बात'
Ayodhya News: रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मुलायम सिंह यादव को याद कर कहा कि उनसे सीखना चाहिए कि राजनेता बनने के लिए जनता के बीच जाना जरूरी होता है.
Mulayam Singh Yadav News: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस अवसर पर देश के तमाम दिग्गज नेताओं समेत जानी-मानी हस्तियां उन्हें याद कर रही है. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने भी उन्हें याद किया और कहा कि उनसे सीखना चाहिए कि राजनेता बनने के लिए किसी अच्छे खानदान में पैदा होना जरूरी नहीं है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात का जिक्र करते हुए उनके खानपान, रहन सहन और व्यवहार की तारीफ की.
मुलायम सिंह यादव की याद में कही ये बात
चंपत राय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव से सीखना चाहिए कि एक राजनेता बनने के लिए किसी अच्छे खानदान में पैदा हुए ये जरूरी नहीं है. राजनेता बनने के लिए जनता में जाना जरूरी है. चंपत राय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव विधायक, सांसद रहे. देश के रक्षा मंत्री, तीन बार यूपी के सीएम बने. अपने जीवन में शायद बहुत कम लोग होंगे, जिनसे मैं मिला हूं. उनकी जिन बातों से मैं प्रभावित हुआ, वो हमेशा धोती कुर्ता पहनते थे. हिंदी भाषा, उनकी भाषा थी. अपने घर में गाय पालते थे भैंस नहीं और हनुमान जी की उपासना करते थे.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप
Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि