एक्सप्लोरर
Advertisement
Ayodhya News: राम मंदिर के 500 साल के इतिहास पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, दिखेगी संघर्ष और बलिदान की गाथा
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए बलिदान और संघर्ष की गाथा पर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी. इसमें 1528 से लेकर राम मंदिर निर्माण की हर एक कड़ी को पिरोया जाएगा.
Ram Mandir Documentry: अयोध्या (Ayodhya) के श्री राम मंदिर (Ram Mandir) आंदोलन के पिछले 500 सालों के संघर्ष को अगली पीढ़ी तक पहुंचाया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के मार्गदर्शन में इसको लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentry Film) बनाई जा रही है. प्रसार भारती ने इस डॉक्यूमेंट्री पर काम भी शुरू कर दिया है. इस डॉक्यूमेंट्री में राम मंदिर संघर्ष और आंदोलन से लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण तक के हर एक कड़ी को पिरोया जाएगा. इस तरह राम मंदिर को लेकर हुए संघर्ष और बलिदान की गाथा भावी पीढ़ी तक पहुंचाई जाएगी.
डॉक्यूमेंट्री में होगी 500 साल के गाथा
दरअसल राम मंदिर पर बन रही इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में एक तरह से राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष और उसके निर्माण की पूरी गाथा होगी. इसमें 1528 से लेकर राम मंदिर निर्माण तक की पूरी कहानी वृत्तचित्र के जरिए बताई और समझायी जाएगी. इसमें राम मंदिर के लिए बलिदानियों की गाथा के साथ-साथ कब-कब संघर्ष और आंदोलन हुए यह सबकुछ बताया और दिखाया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर निर्माण से जुड़े हर पहलुओं को भी इसमें संजोया गया है.
पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन भी होगा शामिल
राम मंदिर ट्रस्ट इसके निर्माण के प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी करा रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का दृश्य भी शामिल होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ये फ्यूचर की बात है. प्रसार भारती इस काम में लग गया है. अब कोशिश तो यही की जाएगी कि ये डॉक्यूमेंट्री अपने में परिपूर्ण हो. परिपूर्णता का अर्थ यही है कि प्रारंभ से 1528 से लेकर वर्तमान तक का दृश्य हो तब वह परिपूर्ण मानी जाएगी. हम अध्ययन करेंगे कि कहीं कोई तथ्य गलत ना हो जाए. फिल्म समाज में प्यार और मोहब्बत बढ़ाएं और सही तथ्यों की जानकारी आने वाली पीढ़ियों को दें यह हमारा काम है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion