Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अयोध्या (Ayodhya) के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य (Jagadguru Paramhans Acharya) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) और समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसकी पुरजोर पैरवी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसी सत्र में इस बिल को लाएंगे. बाराबंकी (Brabanki) पहुंचे जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन और जलाभिषेक किया. 


पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता की पुरजोर पैरवी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसी सत्र में इस बिल को लाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्कोर मोदी के दैवीय शक्ति प्राप्त करने के लिए की पूजा-अर्चना की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रहित में निर्णय लेने वाले हैं और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की. परमहंस आचार्य ने कहा कि दोनों कानून देश हित में बहुत ही अनिवार्य हैं. बता दें कि इन दोनों कानूनों को लेकर इस समय देश में काफी चर्चा हो रही है. कई नेताओं ने इसे लेकर बयान भी दिया है.


शिवपाल-अखिलेश पर कसा तंज
शिवपाल सिंह यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक होने पर परमहंस आचार्य ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब दोनों पहले भी एक थे तो उन्होंने देश के हित में क्या किया. सपा केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है और उन्हें सिर्फ सत्ता से मतलब होता है. परमहंस आचार्य ने कहा कि विपक्ष का होना भी जरूरी है. सिरौली गौसपुर क्षेत्र के महाभारत कालीन महादेव कुंटेश्वर मंदिर में परमहंस आचार्य ने की पूजा की और जलाभिषेक किया. बता दें कि उपचुनावों के परिणाम के बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रसपा का सपा में विलय कर दिया है.


UP News: सभी PHC में मिलेगी 'टेली कंसल्टेंसी' और 'टेलीमेडिसिन' की सुविधा, CM योगी ने किया एलान