UP News: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का 84 वां जन्मोत्सव महोत्सव मनाने की तैयारी है. जिसमें देश भर के अति विशिष्ट आमंत्रित किए गए हैं. जन्मोत्सव महोत्सव 10 दिन मनाया जाएगा. वहीं 4 जून से जन्मोत्सव महोत्सव का शुभारंभ होकर 14 जून को महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव के दिन समापन होगा. जिसमें 4 जून से श्री राम कथा शुरू होगी, विशाल संत सम्मेलन किया जाएगा.


कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे. असम के मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है और संभावना जताई जा रही है कि शुभारंभ के मौके पर वह मौजूद होंगे. समापन के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे. महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव महोत्सव के कार्यक्रम में देश के कई वरिष्ठ संत भी शामिल होंगे.

मंहत नृत्य गोपाल दास हैं 24 घंटे डॉक्टरों के निगरानी में
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का जन्मोत्सव उनके शिष्यों के द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. कोरोना काल में महंत नृत्य गोपाल दास संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. महंत नृत्य गोपालदास उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने मणिराम दास छावनी परी आईसीयू बनवाकर महंत नृत्य गोपाल दास की देखरेख की जा रही है. जहां पर वह 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.  


इस वर्ष संक्रमण का खतरा कम होने के वजह से महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्यों के द्वारा उनका 84 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम में देश भर के विशिष्ट लोग उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही संत सम्मेलन होगा और कई विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे.


UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर CM योगी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया 75 सीटों का लक्ष्य

समापन के समय शामिल हो सकते हैं यूपी और उत्तराखंड के सीएम
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने कहा कि हमने ज्यादा नेताओं को निमंत्रण नहीं दिया हैं. उद्घाटन के समय केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के शामिल होने का अनुमान है. असम के मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है. कमल नयन दास ने कहा कि समापन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, संतोष कुमार सिंह बने वाराणसी के ACP