Ayodhya News: सीएम योगी के मंदिर में चढ़ा सवा किलो चांदी का छत्र, कहा- देश में हमेशा ऋषियों की पूजा हुई
Ayodhya News: मेरठ के नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर में चांदी का छत्र चढ़ाया है. सीएम योगी का मंदिर हाल ही में उनके समर्थक प्रभाकर मौर्य ने बनवाया है.
![Ayodhya News: सीएम योगी के मंदिर में चढ़ा सवा किलो चांदी का छत्र, कहा- देश में हमेशा ऋषियों की पूजा हुई up news ayodhya Meerut Navnirman Sena offered silver Chhatra to CM Yogi's temple ann Ayodhya News: सीएम योगी के मंदिर में चढ़ा सवा किलो चांदी का छत्र, कहा- देश में हमेशा ऋषियों की पूजा हुई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/2ab900f0e858104bdaea9834387809231663822841867275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) के पास हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का मंदिर (Temple) बना है. इस मंदिर में सीएम योगी की आदमकद मूर्ति लगाई गई है. और सुबह शाम को यहां सीएम योगी (CM Yogi) की पूजा-अराधना की जाती है. ये मंदिर सीएम योगी के समर्थक प्रभाकर मौर्य (Prabhakar Maurya) ने बनवाया है. इन दिनों इस मंदिर को लेकर पूरे देश में चर्चा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशसंकों और समर्थकों में इस मंदिर को उत्साह देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में मेरठ के नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मंदिर में योगी जी का छत्र चढ़ाया है.
सीएम योगी के मंदिर में चढ़ाया चांदी का छत्र
मेरठ नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने सीएम योगी के मंदिर में छत्र चढ़ाया है. उन्होंने कहा कि प्रभाकर मौर्य ने संन्यासी योगी आदित्यनाथ जी महाराज का मंदिर जिस तरह से स्थापित किया है वह देश के गौरव का विषय है. जब मंदिर बनता है देश में कहीं संन्यासी, साधू का महा ऋषि के मंदिर में छत्र चढ़ाया जाता है. जब हमने सुना कि अयोध्या में मुख्यमंत्री का मंदिर बना है तो हम अपने आप को रोक नहीं पाए और योगी का छत्र लेकर के अयोध्या आ गए.
अमित जानी ने कहा प्रभाकर मौर्य जी ने संन्यासी योगी आदित्यनाथ जी महाराज का मंदिर स्थापित किया. हम यूपी की पावन धरा अयोध्या में राम जी की नगरी में मेरठ से चलकर यहां आए और सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया. क्योंकि ये देश ऋषि-मुनियों का देश है. यहां संतों की ऋषि मुनियों की गुरु की हमेशा पूजा होती है. यहां महर्षि अगस्त्य की पूजा हुई, जहां महर्षि वशिष्ठ की पूजा हुई. यहां महर्षि द्रोण की पूजा हुई. यहां कबीर दास जी संत थे उनकी पूजा हुई, श्री रविदास की पूजा हुई.
योगी के समर्थक ने बनाया है मंदिर
दरअसल अयोध्या के पास मसौदा में सीएम योगी के समर्थक प्रभाकर मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया है. उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही सोचा था कि जो भी भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कराएगा वो उनका मंदिर बनवाएंगे और अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया. इस मंदिर को बनाने में 6 महीने का समय लगा है. प्रभाकर मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की आरती बनाई है और वो सुबह शाम इस मंदिर में उनकी पूजा करते हैं. यहां भोग भी चढ़ाया जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)