Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हो रहा है, जिसमें श्रद्धालु दिल खोलकर दान कर रहे हैं. भगवान राम (Ram) के प्रति आस्था का ऐसा ही एक उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सुर्खी विधानसभा (Surkhi Vidhansabha) के ग्रामीणों ने राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए एक किलो 111 ग्राम की तीन चांदी की रामशिला भेंट कीं. इसके साथ ही 7 लाख 21 हजार रुपये नगद भी रामलला के मंदिर में सहयोग के स्वरूप में दिया गया है. इस भेंट को खुद सुर्खी के विधायक और एमपी सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) लेकर आए. 


राम मंदिर को दान की चांदी की रामशिला


दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर जिले में पड़ने वाली सुर्खी विधानसभा सीट के विधायक और एमपी सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बकायदा वैदिक रीति रिवाज के साथ सुर्खी विधानसभा में रामशिला यात्रा निकाली थी. चांदी की शिला को राम लला को भेंट करने से पहले वैदिक रीति रिवाज के साथ धार्मिक अनुष्ठान और पूजन-अर्चन किया गया. इस मौके पर मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि भारतवासियों का राम मंदिर के प्रति समर्पण सदियों से है. राम मंदिर के लिए बहुत ही संघर्ष किया गया है. ऐसे में हम लोग खुश-किस्मत हैं कि हमारे जीवन काल में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. 


एमपी के मंत्री ने भेंट की 3 रामशिला


गोविंद राजपूत ने कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा में राम चलो की यात्रा निकाली है. रामशिला के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा थी. रामशिला के प्रति लोगों की आस्था देखने के बाद ये तय किया गया इस रामशिला को लेकर हम स्वयं अयोध्या जाएंगे और रामलला को समर्पित करेंगे. इसी क्रम में हमने रामशिला लेकर यात्रा की. लोगों ने अपना समर्पण नगदी के रूप में भी किया, जिसे लेकर आज हम अयोध्या आए हैं. मंत्री ने कहा कि हमारे साथ सुर्खी विधानसभा के 400 से ज्यादा कार्यकर्ता भी रामशिला लेकर रामनगरी आए हैं. 


OBC आरक्षण से यूपी BJP अध्यक्ष तक... पिछले महीने यूपी की राजनीति में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जिसका होगा बड़ा असर


रामशिला और नगदी राम मंदिर को करेंगे भेंट


गोविंद राजपूत ने बताया कि हम सभी लोग राम मंदिर पहुंच रहे हैं. श्री रामलला ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से उनकी बात हुई है. उन्होंने हम सभी को एकसाथ बुलाया है. हम लोग एक साथ रामलला को रामशिला और लोगों के द्वारा समर्पित की गई श्रद्धा राशि भेंट करेंगे. हम लोग सौभाग्यशाली है जो आज अयोध्या पहुंचे हैं और भगवान राम के चरणों में अपना सर निवेदित कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: गृह विभाग के नए प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से सीनियर हैं ये सात IPS अधिकारी, अब उनके मातहत होंगे