(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: यूपी को सूखाग्रस्त घोषित करने की सपा की मांग पर मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि सपा कुछ न कुछ तो करती रहती है. उनके पास जनकल्याण के लिए समय ही कहां है.
Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी (Laxmi Narayan Choudhary) ने कहा कि भारतवर्ष की पहचान अयोध्या (Ayodhya) से है. भगवान राम से हमारे देश की पहचान है उन्होंने कहा कि अयोध्या आये रामलला (Ram Mandir) का दर्शन न करें, हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) का दर्शन ना करें तो अयोध्या आना ही व्यर्थ है. अयोध्या के विकास की चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अयोध्या 5 साल में दुनिया का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, सबसे प्रसिद्ध शहर और सबसे विकसित स्थल बना है.
समाजवादी पार्टी पर कसा तंज
इस दौरान लक्ष्मी नारायण ने सपा के प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पर कहा कि सपा न जाने क्या-क्या घोषित करवाएगी. कुछ ना कुछ तो करते ही रहते हैं, ये उनका काम है रमाकांत यादव से उमाकांत यादव से मिलेंगे. जन कल्याण के लिए उनके पास समय कहां है. प्रदेश में बारिश कम होने पर मंत्री ने कहा कि यह प्रकृति की चीज है मुख्यमंत्री जी और हमारी कैबिनेट नजर बनाए हुए हैं. कहीं 40% कहीं 30% कहीं 50% वर्षा हुई है. यदि ऐसी स्थिति आएगी तो किसानों के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. सरकार किसान के लिए हर समय खड़ी रहती है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
गन्ना मंत्री जब अयोध्या सर्किट हाउस पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इनमें अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित व अभय सिंह मौजूद रहे. इसके बाद मंत्री जी ने आज अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में सीएचसी व कई जगहों पर निरीक्षण भी किया.
Free Ration: यूपी में योगी सरकार अब नहीं देगी मुफ्त राशन, अब लोगों को चुकाने होंगे इतने रुपए
5 साल में बदल जाएगी अयोध्या की तस्वीर
अयोध्या पहुंचने के बाद गन्ना विकास मंत्री ने कहा कि भगवान राम ही हमारे देश की पहचान हैं. अयोध्या आएं और रामलला का दर्शन ना करें, हनुमानगढ़ी न जाए तो यहां आना व्यर्थ हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या 5 साल में दुनिया का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और सबसे प्रसिद्ध और विकसित शहर होगा.
ये भी पढ़ें-