Ayodhya: भारत सरकार की संस्था मिंट करेगी राम मंदिर को दान में मिले सोने-चांदी का मूल्यांकन, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला
Ram Mandir Update: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए दान में आए सोने-चांदी का मूल्यांकन अब भारत सरकार की संस्था मिंट करेगी. राम मंदिर ट्रस्ट की दो दिन चली बैठक में इसका फैसला लिया गया.
![Ayodhya: भारत सरकार की संस्था मिंट करेगी राम मंदिर को दान में मिले सोने-चांदी का मूल्यांकन, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला up news ayodhya, Mint will evaluate of donated gold and silver jewellery to Ram temple ann Ayodhya: भारत सरकार की संस्था मिंट करेगी राम मंदिर को दान में मिले सोने-चांदी का मूल्यांकन, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/6b6b7a51921dae71f33ea726a695484d1661146369918275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Update: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए दान में आए सोने-चांदी का मूल्यांकन अब भारत सरकार (Indian Government) की संस्था मिंट (Mint) करेगी. श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस बारे में निर्णय ले लिया है. शनिवार और रविवार को 2 दिन चली राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इसी के साथ राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) ने निर्माण की प्रगति की जानकारी के साथ निर्माण स्थल के फोटोग्राफ भी जारी किए हैं. ट्रस्ट के सचिव चंपत राय (Champat Rai) के मुताबिक मीटिंग में निर्माण संबंधी विषयों के साथ मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा मार्ग और निर्माण के बाद मंदिर किस तरह रोशनी में जगमगाता रहे इसके लिए फसाड लाइट लगाने पर भी चर्चा हुई.
दान में आए सोने-चांदी का मूल्यांकन करेगा मिंट
दरअसल सालों चले राम मंदिर आंदोलन के दौरान बड़ी मात्रा में राम भक्तों ने सोने और चांदी का समर्पण किया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद नवगठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोने चांदी जैसी धातुओं का बड़ी संख्या में दान आता देख राम मंदिर ट्रस्ट ने इस तरह के दान को हतोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की धातुओं की जरुरत नहीं है. बावजूद इसके ट्रस्ट के पास करीब 4 कुंतल चांदी और लाखों रुपये का सोना है जबकि नगदी के रूप में 5000 करोड़ रुपये अलग अलग बैंकों में जमा है.
राम मंदिर ट्रस्ट ने दी जानकारी
ट्रस्ट की परेशानी यह है कि दान में आए सोने चांदी की क्वालिटी और कीमत कितनी है इसके बारे में उसके पास सटीक जानकारी नहीं है. इसलिए अब राम मंदिर ट्रस्ट भारत सरकार की ऑर्गनाइजेशन मिंट से बात करने के बाद इसका हल निकाल लिया है. जिसके सदस्य अयोध्या में ही ट्रस्ट के अपने विशेषज्ञों के साथ दान में आए सोने चांदी का सटीक मूल्यांकन करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 2 दिन में ये भी हुआ कि मिंट का काम ही सबसे विश्वसनीय है. भारत सरकार में जो सोने चांदी के सिक्के मेडल बनाते हैं उनको अपने अपने धातुओं को गलाने के लिए अपना-अपना सिस्टम है. ये अभी एक कार्य हुआ है जो आगे किया जाना है. हम भी यहां सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यक्ति से वैल्यूएशन करवा रहे हैं और मिंट भी अपना वैल्यूएशन करेगा. जब मिंट पूरा काम ले लेगा तो यही आएगा यहीं पर वैल्यूएशन करेगा इसलिए बहुत ही डिटेल चर्चा हुई.
राम मंदिर निर्माण का 40 फीसद काम पूरा
राम मंदिर ट्रस्ट की 2 दिन चली मीटिंग के दौरान राम मंदिर निर्माण से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई और किस तरह मंदिर निर्माण हो रहा है इसकी फोटो भी ट्रस्ट ने जारी की है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो पूरे मंदिर का 40% निर्माण कार्य अब तक पूरा हो चुका है इस निर्माण कार्य में श्रद्धालुओं की परिक्रमा के लिए राम जन्मभूमि मंदिर के चारों तरफ 1 किलोमीटर लंबा परिक्रमा पथ भी निर्माण किया जा रहा है.
चंपत राय ने बताया कि जिस तरह राष्ट्रपति भवन और महत्वपूर्ण बिल्डिंग और संस्थानों को रोशनी से जगमगाते हुए देखते है उसी तरह फसाड लाइट के जरिए निर्माण के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर को रौशन किया जाएगा. ये रोशनी खास मौकों पर और बढ़ जाएगी. जिससे दूर से ही लोग श्री राम जन्मभूमि मंदिर को देख सकेंगें.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)