एक्सप्लोरर
Advertisement
Ayodhya News: स्कूली बच्चों को मिड-डे मील में नमक-चावल देने पर बोले बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री- 'दोषी पर होगी कार्रवाई'
Ayodhya News: अयोध्या के प्राथमिक स्कूल में बच्चों को मिड डे मील के तहत खाने में सादा चावल और नमक दिए जाने की घटना पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का बयान आया है.
Ayodhya News: अयोध्या के प्राथमिक स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में नमक और चावल दिए जाने पर शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का बयान सामने आया है. संदीप सिंह ने कहा है कि प्रथम दृष्टया इसमें कार्रवाई कर दी गई है जो भी दोषी थे उनके उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं और इस तरह की घटना आगे ना हो इसको लेकर सरकार सजग है. उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को अच्छा भोजन मिले इसके प्रति सरकार कटिबद्ध है. अयोध्या की घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
मिड डे मील में परोसा गया नमक और चावल
दरअसल अयोध्या के चौरे बाजार क्षेत्र के डिहवा पाण्डेय का पुरवा के प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें बच्चों को मिड डे मील (Mid Day Meal) के तहत खाने में सादा चावल और नमक दिया गया. इस वीडियो में बच्चे नमक के साथ चावल खाते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो के सामने आते हैं हड़ंकप मच गया और डीएम नीतीश कुमार (DM Nitish Kumar) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल अनीता यादव को निलंबित कर दिया और स्थानीय ग्राम प्रधान अनिल सिंह के खिलाफ जांच शुरू करा दी.
स्कूल को छात्रों ने बताई ये बात
इस पूरे मामले का सच तलाशने के लिए जब एबीपी गंगा की टीम प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो बच्चों ने हमें खाने में नमक चावल मिलने की बात बताई और जब हमने खाना बनाने वाली रसोइया से पूछा तो उसने साफ साफ कहा की चावल और आटे के अलावा स्कूल में कुछ और नहीं था इसलिए खाने में बच्चों को चावल और नमक दिया गया था. वहीं जब स्कूल की टीचर गायत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब स्कूल में कुछ था ही नहीं तो हमने रसोइया को खाना बनाने से मना किया था. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल एकता यादव ने कहा कि मैं उस दिन ट्रेनिंग पर गई थी. अगर कोई उन्हें बताता तो वो खाने के लिए दाल सब्जी बाहर से मंगा देती है.
अभिभावकों ने उठाए स्कूल प्रशासन पर सवाल
दरअसल स्कूल के कुछ बच्चे खाना लेकर अपने घर आ गए और उन्होंने नमक और चावल खाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद इन बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और नाराजगी जताई. इसी बीच किसी ने विद्यालय में नमक चावल मिलने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वहीं एक और अभिभावक ने कहा कि ये लोग जिस तरह से अपना काम चला रहे हैं वो सामने आ रहा है. गलती कभी छिपी नहीं रहती थी. बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा था इसलिए जो कुछ हुआ अच्छा हुआ.
डीएम ने स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित किया
इस मामले की जानकारी जब अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार को हुई तो उन्होंने तुरंत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और संबंधित ग्राम प्रधान के खिलाफ भी जांच शुरू करने को कहा इसी के साथ बेसिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों के औचक निरीक्षण करने और कमियों को दूर करने को कहा गया है. इसी के बाद सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी आज संबंधित प्राथमिक विद्यालय जाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion