Ayodhya News: 6 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की निर्माण के संघर्ष की तस्वीरें, दिया ये संदेश
Ayodhya News: 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने विवादित ढांचे को ढाया था. हिन्दू संगठन इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं. इस मौके श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने तस्वीर जारी कर बड़ा संदेश दिया है.
Ayodhya News: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम लल्ला का दिव्य भव्य मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. इस बीच 6 दिसंबर विवादित ढांचा गिराए जाने की 30वीं बरसी पर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) की ओर से तस्वीरें जारी कर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है. इन तस्वीरों में विवादित ढांचा गिराए जाने से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण के लिए किए गए संघर्ष को दिखाने की कोशिश की गई है. ये तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने जारी की हैं.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य का कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और 2023 के दिसंबर में मंदिर बन करके तैयार हो जाएगा. 2024 के जनवरी माह में भगवान रामलला अपने दिव्य, भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने विवादित ढांचे को ढाया था और उसके बाद भगवान राम लला को टेंट में विराजमान कराया गया. राम मंदिर के लिए राम भक्तों ने लगातार संघर्ष किया. कानूनी लड़ाई लड़ी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया. उसके बाद 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद से ही मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है.
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी की तस्वीर
हिन्दू संगठन 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं. इस अवसर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ये फोटो जारी की हैं. इस तस्वीरों के ऊपर लिखा है 'मंदिर वहीं बनेगा से.. मंदिर वही बन रहा है' इन तस्वीरों में पहली तस्वीर तस्वीर विवादित ढांचा गिराए जाने की है. दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी के हाथों से राम जन्मभूमि का पूजन है. एक तस्वीर में भगवान रामलला टैंट में विराजमान हैं तो चौथी तस्वीर में भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर है.
ये भी पढ़ें- UP Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में क्या हैं आज के दाम