Ayodhya News: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) को करीब से देखने वाले और मुंबई (Mumbai) से पांच बार लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) जीतने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक (Ram Naik) ने अयोध्या में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर सीधा हमला बोला और कहा बाला साहब ठाकरे (Bal Thackeray) जिस प्रकार काम करते थे, वो उद्धव ठाकरे के पास नहीं है. वहीं दूसरी तरफ राम नाईक ने अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) को लेकर कहा जब राम मंदिर बनकर तैयार होगा तो ये दुनिया का आठवां अजूबा होगा.


उद्धव ठाकरे पर निशाना 


पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया. उन्हें विधान के हिसाब से काम करने की आदत नहीं है. बाला साहब ठाकरे किस प्रकार से काम करते थे उनके साथ और उनके पीछे जो शक्ति थी कार्यकर्ताओं की वो उनके पास नहीं है. पार्टी में से 50 विधायक इस प्रकार से जाना बड़ी बात है. इसलिए मैं ऐसा मानता हूं कि उन्हें लड़ना है तो लड़ने की दृष्टि से लड़ना चाहिए था. 


Firozabad News: जेल में बंद कुख्यात अपराधी बदरुल रहमान पर प्रशासन का शिकंजा, 87 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क


राम मंदिर को लेकर कही ये बात
राम नाईक ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस मंदिर के निर्माण में केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों ने आर्थिक सहयोग दिया है और वह आर्थिक सहयोग अभूतपूर्व है. इस प्रकार से पहले कभी नहीं हुआ था तो मैं इसको इस नजर से देख रहा हूं कि साहित्य में सभी जगह पर बोला जाता है की दुनिया में सात अजूबे है उसमें भारत का एक ताजमहल है लेकिन मुझे लगता है कि इसके बाद यह राम मंदिर का निर्माण है वह आठवां अजूबा होगा. 


ये भी पढ़ें-


Bundelkhand Expressway: सिर्फ 28 महीनों में तैयार हुआ यूपी का पांचवां एक्सप्रेस वे, जानें क्या है इसकी खासियत