Ayodhya Saryu River: अयोध्या (Ayodhya) में मोक्ष दायिनी सरयू (Saryu) एक बार फिर उफान पर है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है जिससे आसपास के इलाके में भय का माहौल है. सरयू का जलस्तर अभी खतरे के निशान से सिर्फ 39 सेंटीमीटर नीचे 92.330 सेंटीमीटर तक पहुंच चुका है. अनुमान है कि गुरुवार तक इसमें 3-4 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी. प्रशासन पहले से तैयारियों का दावा कर रहा है लेकिन बावजूद इसके निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने की संभावना है. 


खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर


पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बारिश की वजह से अयोध्या में सरयू का जलस्तर खतरे के निशान 39 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो चुका है और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को ऊपर और सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग जेई अमन चौधरी का कहना है कि अभी सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 39 सेमी. नीचे है. अभी मैदानी भाग में बारिश उतनी तेजी से नहीं हो रही है जितनी चाहिए. जिसकी वजह से पानी सब नदियों में ही जाता है. उसकी वजह से वाटर लेवल एक बैग बढ़ता है जो पहाड़ी क्षेत्रों का है. फिलहाल वहीं लगातार बढ़ रहा है. 


UP Politics: 'यूपी में कांग्रेस से बड़ी पार्टी सुभासपा', ओपी राजभर के बेटे अरुण का बड़ा दावा


अमन चौधरी ने बताया कि जब तक मैदानी भाग का एरिया पूरा कवर नहीं होगा तब तक पूरा फ्लड नहीं है. अभी संभावना कम रहेगी. जैसे-जैसे वाटर लेवल घटता बढ़ता है या खतरे के निशान के पार होगा तो प्रशासन पूरा अलर्ट हो जाता हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: आजम खान के बेटे ने सपा के प्रवक्ता को बताया हार का जिम्मेदार, कहा- बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी