UP News: विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) रविवार से पूरे देश में एकसाथ 'हित चिंतक अभियान' (Hit Chintak Abhiyan) की शुरुआत की है. वीएचपी कार्यकर्ता इस दौरान पांच लाख स्थानों में जाएंगे और लोगों के घर-घर जाकर उन्हें वीचएपी के बारे में बताएंगे. इस अभियान का लक्ष्य लोगों को वीचएपी से जोड़ना है. इस अभियान के दौरान 15 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा.


2021 में 60 लाख लोगों से किया था संपर्क


2024 में वीएचपी की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसलिए विश्व हिंदू परिषद हित चिंतक अभियान के माध्यम से बड़े लक्ष्य को हासिल करना चाहती है और अपने सदस्यों की संख्या में बड़ा विस्तार करने का प्रयास कर रही है. इस दौरान एक करोड़ लोगों से संपर्क साधा जाएगा और उन्हें विश्व हिंदू परिषद के बारे में बताया जाएगा.  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने बताया, 'पिछली बार 2021 में हम लोगों ने 60 लाख लोगों से संपर्क किया था लेकिन अब 2022 में हम एक करोड़ लोगो से संपर्क कर उन्हें अपने साथ जोड़ने जा रहे हैं.'


मंदिर ट्रस्ट ने 11 करोड़ लोगों से साधा था संपर्क


चंपत राय ने बताया,'इस अभियान के लिए प्रदेश स्तर पर जिलेवार विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई गई हैं जो पूरे देश में अगले 15 दिनों तक इस अभियान को मूर्त रूप देने की कोशिश करेंगे. 2022 का हित चिंतक अभियान आज शुरू हो रहा है. विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं का लक्ष्य एक करोड़ लोगों को अपने साथ जोड़ना है. इस बार पांच लाख स्थानों तक जाएंगे.'  चंपत राय ने बताया कि  2021 के पहले तीन महीने में राम जन्मभूमि के लिए मंदिर ट्रस्ट ने 50 लाख से अधिक स्थानों पर 11 करोड़ लोगों तक संपर्क किया था. 


ये भी पढ़ें-


Mainpuri Bypolls: मुलायम सिंह के गढ़ रहे 'मैनपुरी' में सेंध लगा पाएगी बीजेपी? मंत्री जयवीर सिंह ने दिया यह जवाब